भारत-पाकिस्तान युद्ध(सौ.सोशल मीडिया)
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हालात गर्म होते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देश में गुस्सा साफ देखा जा सकता है। इस बीच पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बास ने भारत को सीधे परमाणु हमले की धमकी दे डाली है।
उन्होंने कहा, “हमने शाहीन जैसी मिसाइलें सजाने के लिए नहीं रखी हैं, जरूरत पड़ी तो भारत पर चलाएंगे।” इस बयान के बाद भारत में चिंता और आक्रोश दोनों का माहौल है। ऐसे में आइए जान ले भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ तो सबसे पहले कौन से इलाके होंगे तबाह? जान लीजिए जवाब।
किन इलाकों को हो सकता है सबसे ज्यादा नुकसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगर भारत और पाकिस्तान में युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान बॉर्डर से सटे इलाकों और राज्यों में होता है। तमाम तरह की ड्रिल इन राज्यों में कराई जाती है और लोगों को कई तरह की सावधानी भी बरतनी होती है।
अगर भारत और पाकिस्तान में युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा भारत के पंजाब, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में इस दौरान सावधानी बरतनी पड़ती है। पिछले युद्धों में भी देखा गया कि इन जगहों पर सबसे ज्यादा खतरा पैदा हुआ।
उधर पाकिस्तान में भी सबसे ज्यादा खतरा उन इलाकों में ही है, जहां सैन्य बेस बनाए गए हैं. क्योंकि भारतीय सेना की तरफ से जब कार्रवाई की जाती है तो सबसे पहले सैन्य ताकत को खत्म करने की कोशिश होती है। यहां सबसे ज्यादा खतरा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और पीओके जैसे इलाकों को हो सकता है।
बॉर्डर से जुड़े राज्यों को दी जाती है खास ट्रेनिंग
अक्सर जब युद्ध के हालात बनते हैं तो सभी बॉर्डर से जुड़े राज्यों और तमाम इलाकों में खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। लोगों को बताया जाता है कि जब मिसाइल अटैक हो तो उन्हें कैसे अपनी जान बचानी है। इन इलाकों में लगातार सायरन बजते रहते हैं और रात में खास सावधानी बरतनी होती है। रात में तमाम लाइट्स बंद कर दी जाती हैं और लोगों को बंकर जैसी जगहों पर छिपाया जाता है।