सीमा कुमारी
नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में होली प्रमुख पर्वों में से एक है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है। कुछ किवदंतियों के अनुसार होली उन पर्वों में से है जो प्यार और सद्भावना बांटने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। कहते हैं इस दिन किसी भी रूठे हुए को रंग लगा कर गले मिल कर मनाया जा सकता है। हालांकि पौराणिक तथ्यों की बात करें तो होली मनाने का मुख्य कारण राजा हिरणकश्यप और भक्त प्रह्लाद से जुड़ी हुई है।
पंचांग के अनुसार, इस साल होली दहन 7 मार्च को होगा और 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी। ज्योतिषविदों का कहना है कि होली के बाद ग्रहों की चाल एक बहुत ही शुभ राजयोग का निर्माण करने जा रही है। इस राजयोग के बनते ही तीन राशि वालों को अपार धन की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानें इस बारे में-
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों से शनि की ढैय्या समाप्त हो चुकी है। ऐसे में गुरु राशि परिवर्तन और ‘गजलक्ष्मी राजयोग’ के संयोग से आपके जीवन में खुशियां आएंगी। इस दौरान आपके आय के साधन बढ़ेंगे साथ ही आय के नए मार्ग आपके जीवन में खुशियां लाएंगे। पुराने साधनों से भी जातक को धन की प्राप्ति हो सकती है। यह समय निवेश के लिए उचित रहने वाला है यदि आप निवेश का सोच रहे हैं तो निश्चिंत होकर कर सकते है। गुरु राशि परिवर्तन से घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।
धनु राशि के जातकों से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव पूरे तरीके से खत्म हो गया है। ऐसे में आपके लिए ‘गजलक्ष्मी राजयोग’ आपके लिए अत्यंत लाभकारी साबित होने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, अगर आप किसी नए व्यापार करने का सोच रहे हैं तो शुरुआत कर सकते हैं। यात्राओं का लाभ प्राप्त होगा। बात करें वैवाहिक जीवन की तो वह सुखद रहने वाला है।
‘गजलक्ष्मी राजयोग’ से मेष राशि के जातकों के करियर में विशेष प्रभाव और बदलाव देखने को मिलेगा। इस राशि के लोग करियर में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। नौकरी, व्यापार और पारिवारिक माहौल सुखमय रहेगा साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपके आय में बढ़ोत्तरी की संभावना है, तो काम के प्रति किसी भी तरह की ढिलाई बिल्कुल भी मत करें। संतान की ओर शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही आपके अटके हुए काम बनेंगे, जमीन-जायदाद खरीदने का यह शुभ समय रहेगा और सेहत में भी सुधार रहेगा।