बुढ़वा मंगल 2024 (सोशल मीडिया)
सीमा कुमारी
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: हिंदू श्रद्धालुओं के लिए ‘बड़ा मंगल’ (Bada Mangal 2024) विशेष महत्व रखता है। साल 2024 ज्येष्ठ का महीना 24 मई से शुरू हो चुका है। इस माह का पहला बुढ़वा मंगल 28 मई, मंगलवार के दिन है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, सीता की खोज में वन में भटकते हुए जब प्रभु श्री राम (Shri ram) की मुलाकात हनुमान जी से हुई उस दिन ज्येष्ठ माह का मंगलवार था। यही वजह है कि इस दिन का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है।
इन चीजों का करें दान
धार्मिक मान्यता है कि ‘बड़ा मंगल’ पर हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि मिलती है। साथ ही यह भी धार्मिक विश्वास है कि बजरंगबली की पूजा करने से प्रभु श्रीराम प्रसन्न होते है। ऐसे में आइए जानें ‘बड़ा मंगल’ पर हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा के साथ साथ किन 3 चीजों का दान जरूर करना चाहिए।
जानिए बड़ा मंगल पर यह ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार ‘बड़ा मंगल’ पर गुड़ का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से राम भक्तों पर भगवान राम की विशेष कृपा बनी रहती है। पौराणिक मान्यता है कि ‘बड़ा मंगल’ पर गुड़ का दान करने से कुंडली से अशुभ ग्रहों का प्रभाव खत्म हो जाता है।
1- अगर आप जीवन में मांगलिक दोष का सामना कर रहे हैं, तो बड़ा मंगल के दिन मसूर की दाल का दान करें। इससे मांगलिक दोष खत्म होगा और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होगीं। इसके अलावा, घी का भी दान कर सकते हैं। हिंदू धर्म में घी को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है।
2- किसी भी पूजा में घी का दीपक जलाने या यज्ञ के दौरान घी की आहुति देने का विशेष महत्व होता है। पूजा-पाठ में घी विशेष रूप से शामिल किया जाता है। ऐसे में ‘बड़ा मंगल’ पर गरीबों या जरूरतमंद लोगों को घी का दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में उन्नति आती है। परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
3-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने शत्रु से परेशान हैं तो आप बुढ़वा मंगल पर लाल मिर्च का दान कर सकते हैं। मान्यता है कि लाल मिर्च का दान करने से शत्रुओं से प्रकोप से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
4-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बड़ा मंगल पर हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। साथ ही गरीब और जरूरतमंदों को दूध का दान करना चाहिए। मान्यता है कि यदि आप बड़ा मंगल पर दूध का दान करते हैं तो सभी तरह के बीमारियों से मुक्ति मिलती हैं। साथ ही व्यक्ति निरोग और स्वास्थ्य रहता है।