Shardiya Navratri Home Decoration:शारदीय नवरात्रि की शुरुआत जहां पर आने वाले दिन गुरुवार से होने वाली है वहीं पर नवरात्रि से पहले मां दुर्गा के आगमन के लिए घर को सजाना जरुरी होता है। माता के आगमन से पहले ही घरों में साफ-सफाई करना जरुरी होता हैं तो वहीं पर डेकोरेशन कर घर को सजाया जाता है। नवरात्री के दौरान सभी चाहते हैं कि उनके घर की डेकोरेशन अच्छी हो तो आप घर को इन तरीकों से सजा सकते है।
फेयरी लाइट्स- घर को सजाने के लिए लाइट्स की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप अपने घर को सजाने के लिए फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते है। घर के मंदिर से लेकर दरवाजे तक में आप फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपका घर जगमगाता हुआ नजर आता है।
दीपक से करें डेकोरेशन- घर को सजाने के लिए आप रंग-बिरंगे दीपक से सजा सकते है। इसके लिए आप बाजार से लड़ी वाले दीपक खरीद सकते हैं इसके साथ ही आप दरवाजों को लंबे-लंबे आर्टिफिशियल फूलों, शंख और मोतियों की मदद से सजा सकते हैं।
फूलों वाली रंगोली- नवरात्रि के मौके पर आप घर को सजाने के लिए रंगोली का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए नवरात्रि पर फूलों, पत्तियों और चावलों को रंगकर घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिएल रंगोली बना सकते हैं।
मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल तोरण- घर को सजाने के लिए आप डेकोरेशन के लिए तोरण या बंदनवारों पर लटकाने वाली पारंपरिक तोरण का इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर आप ऐसी तोरण चुनें जो, घर को मॉडर्न टच देतें है। आप जूट, टेराकोटा या शिमरिंग पेपर का इस्तेमाल करके तोरण बना सकते हैं।