गर्मियों में साथ रखें कुछ चीजें (सौ. सोशल मीडिया)
Summer Skin Care: गर्मियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में हर कोई जितना अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं उतना ही त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते है। कई बार सनबर्न और सन टैन की समस्या से परेशान होना पड़ता है। गर्मियों में वैसे तो दोपहर के समय कम ही निकलने की सलाह दी जाती है लेकिन ऑफिस या जरूरी कामकाज के लिए जाना भी जरूरी होता है। गर्मी के मौसम में धूप या गर्मी की चपेट में आने से फेस का ग्लो कहीं खो जाता है और चेहरा बेहद डल दिखने लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें साथ रखने की सलाह के बारे में बता रहे है जो एक्सपर्ट हमेशा देते है।
गर्मी के मौसम में स्किन को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचें और आपकी त्वचा सेहतमंद रहें इसके लिए चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में…
1- सनस्क्रीन लोशन या क्रीम
गर्मी के मौसम में आप ऑफिस हो या फिर कहीं, जब भी बाहर जाए तो सनस्क्रीन या लोशन को साथ रखना नहीं भूलें। यहां पर धूप और गर्मी से स्किन डैमेज हो गई है तो, इसके लिए सनस्क्रीन लगाएं और दो घंटे के बाद इसे दोबारा अप्लाई जरूर करें।
2-सन प्रोटेक्ट लिप बाम
यहां पर आप अपने ऑफिस वाले बैग में सनस्क्रीन के अलावा सन प्रोटेक्ट लिप बाम को साथ रख सकते है। यहां पर यह बाम लिप पिगमेंटेशन से बचाव होता है. धूप की वजह से होठों पर कालापन को भी दूर करता है।सन प्रोटेक्ट लिप बाम अप्लाई करते रहना चाहिए।
3-फेस वाइप्स रखें साथ
गर्मी में वैसे तो फैस वॉश करते रहना चाहिए लेकिन अगर आपके पास समय नहीं है तो, आप अपने बैग में फेस वाइप्स जरूर रखें। पसीना और धूल मिट्टी साफ करने के लिए यह वाइप्स जरूरी होते है। इन वाइप्स से चेहरे पर जमा डर्ट साफ होता है और पसीने पर चिपटिपाहट नहीं रहती।
4-फेस मिस्ट या गुलाबजल स्प्रे
गर्मी के मौसम में आप चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अपने साथ बैग में फेस मिस्ट या फिर गुलाब जल स्प्रे जरूर रखें. इससे जरुरत पड़ने पर आप स्किन को फ्रेश रख सकती हैं।
लाइफस्टाइल की खबरें जानने के लिए क्लिक करें
5-स्टॉल और एक कैप
गर्मी में आप स्टॉल और कैप को जरूर साथ रखें। इससे बाहर निकलते समय आपको फेस और हाथों की स्किन को धूप से कवर करने में मदद मिलती है. वहीं जरूरत पड़ने पर स्टॉल कई और कामों में भी आ सकता है।