Rakhi 2025: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार प्रमुख त्योहारों में से एक होता है। रक्षाबंधन को खास बनाने का काम ट्रेंडी स्टाइल वाली राखी करती है।आप यहां बताई जा रही है राखी की डिजाइन को देखकर अपने लिए खरीद सकते है।
जानिए राखी की लेटेस्ट डिजाइन (सौ. डिजाइन फोटो)
Rakhi 2025: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार प्रमुख त्योहारों में से एक होता है। इस त्योहार को भाई और बहन के बीच प्यार और बंधन का प्रतीक माना गया है। कहा जाता है कि, रक्षाबंधन के मौके पर बहन, अपने प्यारे भाई को रक्षासूत्र बांधकर उसके जीवन की मंगल कामना करती है भाई भी बहन को आशीर्वाद देता है बहन के जीवन में खुशियों का खजाना हो। रक्षाबंधन को खास बनाने का काम ट्रेंडी स्टाइल वाली राखी करती है। रक्षाबंधन 9 अगस्त को आने वाला है इससे पहले ही आप यहां बताई जा रही है राखी की डिजाइन को देखकर अपने लिए खरीद सकते है।
रुद्राक्ष राखी- रक्षाबंधन के मौके पर आप इस रूद्राक्ष राखी को चुन सकते है। यहां पर अगर आपके भाई को आध्यात्मिकता पसंद है तो यह राखी का स्टाइल उनके लिए बेस्ट होगा। कहते हैं कि, रूद्राक्ष राखी दिखने पर आकर्षक लगती है और लंबे समय तक भाई के हाथों में टिकेगी।
चांदी की राखी- रक्षाबंधन के मौके पर आप राखी खरीदने का सोच रहे है और क्लासिक और शुद्धता के लिए चांदी की राखी का स्टाइल चुन सकते है।यह न सिर्फ सुंदर होती है बल्कि इसे लंबे समय तक यादगार के तौर पर भी रखा जा सकता है। इस राखी का मतलब धर्म में भी खास माना जाता है।
कार्टून राखी-घर के छोटे भाई या छोटे बच्चे को राखी बांधने के लिए आप इस तरह की राखी को चुन सकते है। यहां डोरेमोन, मोटू पतलू, छोटा भीम जैसे कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियों की डिजाइन मिल जाएंगी। यह राखियां यूनिक और कलरफुल होती है जिसे आप भाई या छोटे बच्चों को पहना सकते है।
ब्रेसलेट राखी- अगर आपके भाई कलाई पर राखी बांधने की बजाय ब्रेसलेट पहनना पसंद करते है तो पारंपरिक धागों के बजाय ब्रेसलेट स्टाइल राखी उनके लिए चुन सकते है। यहां पर यह राखी स्मार्ट और मॉडर्न लुक देती है। इन राखी को भाई पूरे दिन पहने रखेंगे और कहीं पर भी पहनना पसंद होता है।
कस्टमाइज्ड राखी- इस राखी का स्टाइल भाई को हमेशा पसंद आता है जिसमें आपका पर्सनल टच जुड़ा होता है। इस राखी के स्टाइल में भाई के नाम या फोटो वाली कस्टमाइज राखी बनाने का ऑप्शन चुन सकते है। इसमें आप अपने भाई की पसंद के अनुसार स्टाइल वाली राखी चुन सकते है।
श्री कृष्ण और राधा रानी थीम राखी- रक्षाबंधन के मौके पर आप राधाकृष्ण के थीम वाली राखी को चुन सकते है। यह राखी परंपरा से संस्कृति के भाव के ओर जोड़ती है।
ओम राखी-रक्षाबंधन के मौके पर आप ओम डिजाइन वाली राखी चुन सकते है। यह आध्यत्मिकता के भाव को जोड़े रखने वाली राखियां है। कहते है कि, नीले या लाल धागे पर सुनहरे अक्षरों में ओम के साथ डिजाइन की गई राखियां बहुत अच्छी लगती है। यहां पर आप ओम डिजाइन वाली राखी को खरीद सकते है।
भैया-भाभी के लिए खास लुम्बा राखी सेट- रक्षाबंधन के मौके पर आप नई डिजाइन की तलाश कर रहे है तो भैया-भाभी के स्टाइल वाली लुम्बा राखी सेट को चुन सकते है। यहां पर भैया और भाभी के लिए दोनों सेट आते है जिसमें भाभी के लिए चूड़ी के आकार की सुंदर लुम्बा राखी भी होती है जो हाथ में पहनने पर बहुत खूबसूरत लगती है. यह सेट आपको बाजार और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे।