देश के चर्चित राजा रघुवंशी हनीमून हत्याकांड में शिलांग पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राजा की हत्या में शामिल आनंद, आकाश और विशाल के एक अन्य साथी भरत जाधव को गिरफ्तार किया है। शिलांग पुलिस भरत जाधव को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर लाकर पूछताछ कर ही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिना परिजनों को सूचित किए भरत जाधव को रिवर साइड रोड स्थित कपड़े की दुकान से उठा लिया था। जानकारी अनुसार, भरत जाधव नंदबाग की उसी गली मीरा कॉलोनी में रहता है, जिसमें तीनों आरोपी आकाश, आनंद और विशाल रहते है। फिलहाल इस मामले में शिलांग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की जांच जारी है।
देश के चर्चित राजा रघुवंशी हनीमून हत्याकांड में शिलांग पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राजा की हत्या में शामिल आनंद, आकाश और विशाल के एक अन्य साथी भरत जाधव को गिरफ्तार किया है। शिलांग पुलिस भरत जाधव को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर लाकर पूछताछ कर ही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिना परिजनों को सूचित किए भरत जाधव को रिवर साइड रोड स्थित कपड़े की दुकान से उठा लिया था। जानकारी अनुसार, भरत जाधव नंदबाग की उसी गली मीरा कॉलोनी में रहता है, जिसमें तीनों आरोपी आकाश, आनंद और विशाल रहते है। फिलहाल इस मामले में शिलांग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की जांच जारी है।