Prashant Kishor Attack on PM Modi: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत मुजफ्फरपुर के गायघाट पहुंचे, जहां उन्होंने जारंग उच्च विद्यालय के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से भावुक अपील की और वर्तमान नेताओं पर तीखा हमला बोला। किशोर ने बिहार के लोगों से कहा कि उन्होंने कभी धर्म या जाति के नाम पर वोट दिया, लेकिन कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जहां बिहार के युवा मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी सीधा हमला बोला, यह कहते हुए कि लालू अपने नौवीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि लाखों शिक्षित युवा बिहार में बेरोजगार घूम रहे हैं।
Prashant Kishor Attack on PM Modi: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत मुजफ्फरपुर के गायघाट पहुंचे, जहां उन्होंने जारंग उच्च विद्यालय के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से भावुक अपील की और वर्तमान नेताओं पर तीखा हमला बोला। किशोर ने बिहार के लोगों से कहा कि उन्होंने कभी धर्म या जाति के नाम पर वोट दिया, लेकिन कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जहां बिहार के युवा मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी सीधा हमला बोला, यह कहते हुए कि लालू अपने नौवीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि लाखों शिक्षित युवा बिहार में बेरोजगार घूम रहे हैं।