आईआरसीटीसी टूर पैकेज (सौ. सोशल मीडिया)
Tour Package 2025: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रियों के लिए आकर्षक टूर पैकेज लेकर आती है। इस बार आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए धार्मिक टूर पैकेज लेकर आया है जिसे परिवार के लिए डिजाइन किया गया है। अगर आप सितंबर या अक्टूबर में परिवार के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ ले सकते हैं।
आईआरसीटीसी मध्य प्रदेश ज्योतिर्लिंग दर्शन नाम से आकर्षक और शानदार टूर पैकेज लेकर आता है। इस टूर पैकेज में आपको भोपाल, उज्जैन, ओंकारेश्वर, इंदौर की यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज को आप परिवार या दोस्तों के साथ बुक कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज 6 दिन और 5 रातों के लिए डिजाइन किया गया है। जिसकी शुरुआत 17 सितंबर 2025 से हो रही है। बता दें कि ट्रेन क्रांति एक्सप्रेस काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। गौरतलब है कि 17 सितंबर के अलावा आप किसी भी बुधवार को इस पैकेज में बुकिंग कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज में यात्रियों को शानदार सुविधाएं भी मिलेंगी। शानदार होटल में रुकने की व्यवस्था से लेकर खाने पीना का भी इंतजाम किया गया है। इस टूर पैकेज में आपको पूरी यात्रा के दौरान एसी वाहन में घुमाया जाएगा। अगर आप चार या पांच ग्रुप में यात्रा करते हैं तो टूर पैकेज का किराया काफी कम हो जाएगा। इसके अलावा स्लीपर क्लास में सिंगल शेयरिंग में भी खर्च ज्यादा नहीं आएगा। इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट का खर्च अलग से नहीं देना होगा।
मध्य प्रदेश की धार्मिक जगहों को घूमना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज में बुकिंग कर सकते हैं। परिवार के साथ सितंबर में ट्रिप एक यादगार लम्हा बन जाएगी जो जीवन भर आपको याद रहेगी।
यह भी पढ़ें:- त्योहारों की रौनक देखने के लिए भारत के इन शहरों की तरफ करें रुख
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज में सिंगर शेयरिंग के लिए 33680 रुपए किराया है। वहीं डबल और ट्रिपल शेयरिंग करने पर प्रति व्यक्ति खर्च क्रमशः 17850 रुपए और 13380 रुपए है। अगर आप बच्चे का साथ जाना चाहते हैं तो उसके लिए भी व्यवस्था की गई है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया 9500 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।