दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन में लगी आग
ठाणे/ पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार की सुबह चलती डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के शौचालय में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग को जल्दी बुझा दिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दौंड में रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे पुणे जिले के यवत के पास हुई। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मध्यप्रदेश के निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
बीड़ी से लगी आग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन में एक यात्री ने ‘बीड़ी’ पीने के बाद उसे कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया। अधिकारी ने बताया, घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। डिब्बे में कागज और अन्य कचरा था, जिसने आग पकड़ ली और इसके बाद शौचालय से धुआं निकलने लगा। यह देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि उस डिब्बे में बहुत कम यात्री सवार थे। अधिकारी ने बताया कि आग को जल्दी बुझा दिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ठाणे की एक इमारत में आग लगी
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में रविवार रात आग लग गई, जिसमें फंसे 24 वर्षीय एक युवक और उसके पालतू कुत्ते को बचा लिया गया। ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद युवक और उसका कुत्ता घर के अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि आग से युवक मामूली रूप से झुलस गया और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग पर रात 10 बजे काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।