अरुण गोविल मेरठ में नवरात्र के पहले दिन कैदियों से मिले और रामायण भेंट की
लखनऊ : मेरठ से सांसद अरुण गोविल नवरात्र के पहले दिन कैदियों से मिलने मेरठ के चौधरी चरण सिंह कारागार पहुंचे। घर-घर रामायण अभियान के अंतर्गत वह जेल में कैदियों और अन्य पुलिस कर्मियों से मिले और बातचीत की। इस दौरान सभी को रामायण भी दी। खास ये है कि इस दौरान वह सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल से भी मिले और उन्हें भी रामायण भेंट की।
सांसद अरुण गोविल जेल पहुंचे तो मानो जेल अधीक्षक से लेकर कैदियों तक के चेहरे खुशी से चमक उठे। सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने जेल अधीक्षक और संतरियों से बातचीत करने के साथ कैदियों का भी हालचाल लिया।
सौरभ हत्याकांड की आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी को जब अरुण गोविल ने रामायण भेंट की तो दोनों की आंखों में आंसू आ गए। दोनों ने कहा कि वह रामायण को जरूर पढ़ेंगे और उसके आदर्श को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे।
टीवी पर रामानंद सागर में जिस किरदार को श्री राम के रूप में देखा और सारे देश ने श्रद्धा के साथ दिल में जगह दी, उन्हें सामने देखकर जेल में अधीक्षक, संतरी से लेकर कैदी तक भावुक हो गए। जेल में जब अरुण गोविल कैदी के सामने पहुंचे और उनसे हालचाल लिया तो कई कैदियों की आंखें भर आईं। कुछ तो उनके सामने जमीन पर झुक गए और प्रणाम करने लगे। कई कैदियों ने तो सांसद के पांव छुए।
बंदियों के सामने अरुण गोविल के पहुंचते ही कैदी जय श्री राम का नारा लगाने लगे। पूरा जेल परिसर श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। सांसद ने कैदियों से कहा कि आप सभी रामायण पढ़िए और उसमें दिए गए वचनों से सीख लेकर आगे बढ़िए। हमेशा धर्म का साथ दीजिए। अधर्म की राह पर कभी भी न चलिए। जीवन में सत्कर्म कीजिए।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
मेरठ सांसद अरुण गोविल ने कारागार में 1500 रामायण का वितरण किया। उन्होंने कैदियों से लेकर जेल अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों को रामायण दी और श्रीराम के चरित्र और उनकी तरह धर्म की राह पर चलने के लिए कहा।