पीएम नरेन्द्र मोदी
देवघर : झारखंड में पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और दूसरे चरण के वोटिंग के लिए चुनावी सरगर्मी काफी तेज है। दूसरे चरण में 81 में से बाकी के 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना होना है। ऐसे में शुक्रवार 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी देवघर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए गए थे। देवघर दौरे के बाद जब पीएम मोदी हेलीकॉप्टर पर सवार हुए, तो उसमें तकनीकी खराबी का पता चला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण PM मोदी के हेलिकॉप्टर की देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ऐसे में उनके दिल्ली लौटने में देरी हो सकती है। जैसी ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का पता चला तो सुरक्षा और तकनीकी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया।
देश की लेटेस्ट खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
विशेषज्ञों की टीम ने तत्काल हेलीकॉप्टर की जांच शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, यह तकनीकी समस्या मामूली थी और हेलिकॉप्टर की उड़ान सुरक्षा को लेकर कोई बड़ा खतरा नहीं था। टीम ने तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद हेलिकॉप्टर को उड़ान के लिए तैयार कर दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री के विमान को लेकर हाई लेवल की सिक्योरिटी होती है। तकनीकी खराबी की स्थिति में सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। विमान उड़ान भरने से पहले सुनिश्चित किया गया कि यह पूरी तरह से सेफ और सिक्योर है।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि झारखंड में दूसरे चरण की मतदान 20 नवंबर को होना है। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इसके साथ ही चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव के नतीजे आने से पहले ही झारखंड की राजनीति में मानो जैसे भूचाल आ गया है। चुनाव के नतीजे आने से पहले ही बीजेपी और झामुमो ने अपने उम्मूदवारों के जीत का दावा कर दिया है। इतना ही नहीं अमित शाह ने तो यहां एनडीए की सरकार बनाने की भी बात कही है। इनके इस बयान पर सीएम हेमंत सोरेन ने पलटलार करते हुए कहा की झारखंड में एक बार फिर से झामुमो का सरकार बनने जा रही है। झारखंड में किसकी सरकार बनेगी इस बात का पता तो चुनाव के नतीजे के बाद ही पता चलेगा।
पीएम मोदी से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!