त्राल इलाके में सर्चिंग करती सेना [स्रोत: ANI]
पुलवामा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा स्थित त्राल इलाके में आतंकी घटना की खबर सामने आई है। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार आतंकियो ने त्राल क्षेत्र में आतंकी घटना को अंजाम दिया है, जिसमे उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक मजदूर प्रीतम सिंह घायल हो गया है।
आतंकियों की गोली से घायल हुए प्रीतम सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस आतंकी घटना के बाद पुरे इलाके में सेना ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है और आतंकियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि सेना को अबतक आतंकियों का सुराग नहीं मिला है।
इसे भी पढ़े : UP उपचुनाव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, बोले- जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है
#WATCH जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर प्रीतम सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। इलाके में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/K7EwDOLGvy — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2024
लेकिन इस घटना के बाद त्राल इलाके में आतंकियों का मूवमेंट मानकर सेना पुरे क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला रही है। आतंकी घटना में घायल हुआ मजदुर प्रीतम सिंह उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है, जो यहां मजदूरी का काम करने के लिए आया था लेकिन वह आतंकियों की गोली से घायल हो गया।
इसे भी पढ़े : Bahraich Violence: कब्ज़ा ध्वस्तीकरण नोटिस पर हाईकोर्ट सख्त, यूपी सरकार से मांगी पूरी जानकारी
बता दें कि इसके पहले जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में एक इंजीनियर तथा एक डॉक्टर सहित पांच अन्य लोग घायल हुए थे और सेना ने इस घटना में बारामुला से कुछ दूर एक आतंकी को मार गिराया था। उसके बाद यह दूसरी आतंकी वारदात सामने आई है, जिससे सेना एक बार फिर अलर्ट मोड में है।
इसे भी पढ़े : Dana Alert: कुछ ही देर में ओडिशा पहुंचेगा तूफान, 300 ट्रेने रद्द और 10 लाख लोग हुए शिफ्ट
लगातार सामने आ रही आतंकी घटनाओं के बाद अब जम्मू कश्मीर की नवगठित उमर अब्दुल्ला सरकार पर भी सवालियां निशान लगने लगे है। हालांकि इसके पहले सूबे में हुई आतंकी घटना को लेकर खुद सीएम उमर अब्दुल्ला तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने संज्ञान लिया है और हताहत हुए लोगो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।