पुलवामा में आतंकी उमर मोहम्मद IED से उड़ाया गया घर, फोटो- सोशल मीडिया
Terrorist Umar Mohammed’s house blown up with IED: सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त मुहिम चलाते हुए दिल्ली कार ब्लास्ट के मास्टरमाइंड आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के घर को पुलवामा में IED से उड़ा दिया है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर यह प्रक्रिया नियंत्रित तरीके से पूरी की। यह कार्रवाई 14 नवंबर 2025 को सामने आई है।
सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार, 14 नवंबर 2025 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत, दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के मास्टरमाइंड आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के पुलवामा स्थित घर को ध्वस्त कर दिया गया है।
आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के पुलवामा स्थित घर को नष्ट करने के लिए आईईडी (IED) विस्फोट का इस्तेमाल किया गया। यह सख्त कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ चल रही मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए की गई है। सुरक्षा बलों ने इस पूरी प्रक्रिया को नियंत्रित तरीके से अंजाम दिया, जिसके लिए पूरे इलाके को पहले ही घेर लिया गया था। डॉ. उमर मोहम्मद दिल्ली ब्लास्ट के प्रमुख गुनहगारों में शामिल है।
दिल्ली टेरर ब्लास्ट के आरोपी आतंकी डॉक्टर उमर नबी का घर सुरक्षा बलों ने IED से ध्वस्त कर दिया !! उमर J&K में पुलवामा का रहने वाला था। विस्फोट वाली i20 कार को वही चला रहा था।#ChildrensDay #GoodMorningFriday #HappyOldAge pic.twitter.com/sHqxOZp7Iz — Saurabh Marwadi (@SaurabhMarwadi) November 14, 2025
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को अब तक कई बड़े खुलासे मिले हैं। इसी जांच से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है: ब्लास्ट से जुड़ी एक संदिग्ध कार गुरुवार को फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पार्किंग में बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह संदिग्ध मारुति ब्रेजा कार डॉ. शाहीन शाहिद के नाम पर रजिस्टर्ड है। डॉ. शाहीन शाहिद को पहले ही ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: बिहार की 243 सीटों पर कौन बनेगा MLA? इन 4372 टेबल से तय होगी NDA vs MGB की किस्मत
संदिग्ध वाहन मिलने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया और कार की तलाशी ली गई। फरीदाबाद पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि संदिग्ध कार की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा की जा रही है। एहतियातन, यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी अन्य गाड़ियों की भी सघन जांच की जा रही है, और उनके मालिकों की जानकारी की पुष्टि की जा रही है।