File photo
अंबाला : पिछले कुछ दिन से दवाई (drug) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (alert) है। देश की तमाम दवाई बनाने वाली कंपनियों पर नजर हैं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने अंबाला में कहा कि सोनीपत फार्मास्युटिकल कंपनी की जो तीन दवाईंयां विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बताई गईं हैं। उनके सैंपल सेंट्रल ड्रग लैब को भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH| Central & Haryana drug depts conducted a joint inspection. Around 12 flaws found, keeping which in mind, it’s been decided that total production shall be stopped; notice given: Haryana Health Min Anil Vij after WHO issued product alert of cough syrup of Maiden Pharmas Ltd pic.twitter.com/XOlEyqjAlq — ANI (@ANI) October 12, 2022
अनिल विज ने कहा कि केंद्र और हरियाणा राज्य के दवा विभागों की संयुक्त निरीक्षण के बाद इनमें लगभग 12 खामियां पाई गई। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया जाए कि कंपनी के कुल उत्पादन को बंद कर दिया जाए।
जानकारी के अनुसार सोनीपत फार्मास्युटिकल कंपनी की जो तीन दवाईंयां WHO द्वारा बताई गईं। उनके सैंपल सेंट्रल ड्रग लैब भेजे गए हैं। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मिली खामियों के आधार पर सरकार कार्रवाई करेगी। इससे पहले केंद्र और हरियाणा राज्य के दवा विभागों की संयुक्त निरीक्षण के बाद इनमें लगभग 12 खामियां पाई गई। जिसके बाद दवाई का सैंपल भेज दिया गया है।