Weather Update Today: पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड! दिल्ली, यूपी और पंजाब में कोहरे की चेतावनी जारी
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और स्मॉग की मार अभी चलती रहेगी। राजस्थान, दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार तक रात और सुबह में घने कोहरे छाए रहने का अनुमान जताया गया है। तमिलनाडु, केरल तथा आंतरिक कर्नाटक में अभी भी बरसात का दौर जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्र, पंजाब, हरियाणादिल्ली, जम्मू-कश्मीर, , पश्चिमी राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई वाले भाग में घना कोहरा छाया हुआ है।
बता दें कि अमृतसर, पटियाला, हिसार तथा उधमपुर में कोहरे की वजह से दृश्यता जीरो मीटर दर्ज की गई। दिल्ली के सफदरजंग, पालम तथा अन्य जगहों में दृश्यता गिरकर 200 से 300 मीटर पहुंच गई। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 2 से 3 दिनों में घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों में पश्चिमी भारत खास कर पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा तथा दिल्ली में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम से आने वाली हवाओं की रफ्तार थम गई हैं और दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। हालांकि, यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दिल्ली, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रविवार 17 नवंबर को ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) का चौथा चरण लागू करने का ऐलान कर दिया है। बता दें, ग्रैप के चौथे चरण तब लगाई जाती है, जब वायु प्रदूषण का स्तर काफी गंभीर होता है। ग्रैप 4 के तहत दिल्ली में ट्रकों की आवाजाही पर कड़ी पाबंदी लगाई जाएगी, केवल आवश्यक सामान ले जाने वाले ट्रकों को ही दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति होगी। वहीं, इलेक्ट्रिक, सीएनजी, एलएनजी और बीएस-VI डीजल ट्रकों को प्रवेश की छूट मिलेगी।