File Photo
जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) को जल संरक्षण को बढ़ावा देने और उचित जल प्रबंधन के लिए लगातार तीसरे साल ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कारों’ में शीर्ष पुरस्कार मिला है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड ने चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों में ‘बेस्ट इंस्टीट्यूशन फॉर कैंपस यूसेज’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एक अधिकारी ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाले जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग द्वारा नयी दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 प्रदान किए। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सहित कुल 41 विजेताओं को 11 श्रेणियों के तहत पुरस्कारों के लिए चुना गया था। यह पुरस्कार श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने ग्रहण किया।
गर्ग ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा,“यह श्राइन बोर्ड को भविष्य में सर्वोत्तम जल उपयोग प्रथाओं को अपनाने और बढ़ावा देने के अपने प्रयास को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करेगा। (एजेंसी)