केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (सौजन्य सोशल मीडिया)
Dharmendra Pradhan’s taunt on Rahul Gandhi : 9 दिसंबर 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी को लेकर लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसी बातें नहीं कहेंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के संसदीय इतिहास में यह पहली बार है, जब विपक्ष के नेता पर इस तरह की सख्त टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट को करनी पड़ी है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए कड़ी फटकार लगाई। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का इतिहास सेना को अपमानित करने का रहा है, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर, उन्होंने हर अवसर पर हमारे वीरों के त्याग पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया।
“यदि आप सच्चे भारतीय होते, तो आप ये बयान कभी नहीं देते!” आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए कड़ी फटकार लगाई। चीन द्वारा 2000 किमी भारतीय भूमि पर कब्ज़े के झूठे दावे पर कोर्ट ने पूछा — “क्या आप वहां थे?… — Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 4, 2025
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘यदि आप सच्चे भारतीय होते, तो आप ये बयान कभी नहीं देते!’ , आज सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए कड़ी फटकार लगाई। चीन द्वारा 2,000 किमी भारतीय भूमि पर कब्ज़े के झूठे दावे पर कोर्ट ने पूछा- ‘क्या आप वहां थे? आपके पास कोई प्रमाण है? सिर्फ़ विपक्ष के नेता होने का मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी कहें!’
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे लिखा, ‘देश के संसदीय इतिहास में यह पहली बार है, जब विपक्ष के नेता पर इस तरह की सख्त टिप्पणी सर्वोच्च न्यायालय को करनी पड़ी है। राहुल गांधी और कांग्रेस का इतिहास सेना को अपमानित करने का रहा है, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर, उन्होंने हर अवसर पर हमारे वीरों के त्याग पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया। इनकी निष्ठा राष्ट्र से नहीं, सिर्फ़ एक परिवार से है, इसलिए राष्ट्र के प्रति सम्मान इनकी मूल सोच में ही नहीं है। आज पूरा राष्ट्र उनके इस देश विरोधी मानसिकता से आहत है और राहुल गांधी व कांग्रेस से माफी की अपेक्षा करता है।’
यह भी पढ़ें : बिहार की जनता को गुमराह कर रहे तेजस्वी यादव, नित्यानंद राय ने लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि, 2023 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया था कि, एक पूर्व सेना अधिकारी ने उन्हें बताया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। इसी टिप्पणी पर मानहानि के मुकदमे को चुनौती देने वाली गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, ‘आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2,000 किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है?’ आगे सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, ‘यदि आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसा नहीं कहेंगे।’