ममता बनर्जी और पीएम मोदी (फोटो-सोशल मीडिया)
कोलकाताः ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों में जाकर सशस्त्र बलों के शौर्य की गाथा गा रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल जाने से पहले राजीतिक जंग छिड़ गई है। बंगाल की टीएमसी सरकार में मंत्री उदयन गुहा ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा। टीएमसी नेता ने कहा कि पहले कोई चाय का व्यापार करता था, अब वे सिंदूर का व्यापार कर रहे हैं।
उदयन के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि आज टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं, बल्कि मीर जाफर कंपनी होना चाहिए।
राज्यों का दौरा कर रहे पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री राजस्थान, पंजाब और गुजरात जा चुके हैं। पीएम मोदी के राजस्थान में दिए गए बयान ” मेरे शरीर में गरम सिंदूर बह रहा” बवाल हुआ। यहीं विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति कर सेना के शौर्य को वोट के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री अब बिहार, उत्तर प्रदेश इसके बाद पश्चिम बंगाल जाएंगे।
पूनावाला ने टीएमसी पर किया काउंटर अटैक
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘देखिए टीएमसी का मतलब आज तृणमू्ल कांग्रेस नहीं, बल्कि द मीर जाफर कंपनी बन जाना चाहिए। क्योंकि जिस प्रकार का वक्तव्य और टिप्पणी उदयन गुहा ने की है। उन्होंने ना केवल भारत की सैन्य शक्ति, भारत के जवानों का अपमान, बल्कि भारत की जनता का भी अपमान किया है। क्योंकि उन्होंने कहा कि सिंदूर को बेचा जा रहा है। सिंदूर वो बेच रहे हैं जो पहले चाय बेचते थे। मतलब कि एक तरह से उन्होंने गरीब जनता पर भी निशाना साधा है, जो चाय बेचती है और उन्होंने सैन्य शक्ति का भी मखौल उड़ाया है और अपमान किया है।’
‘परमाणु संपन्न देश में घुसकर मारा’
इसके आगे पूनावाला ने कहा कि देश की जनता तिरंगा यात्रा निकाल रही है। जो पराक्रम दिखाया गया सेना द्वारा, परमाणु शक्ति संपन्न देश में घुसकर आतंकियों को ठिकानों और मिलिट्री बेस बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। संघर्ष के दौरान टीएम मीर जाफर कंपनी सर्वदलीय बैठक में तो कहती है कि हम सरकार के साथ हैं, लेकिन उनके नेता उदयन गुहा इस तरह का बयान देते हैं।
क्या बोले टीएमसी नेता उदयन?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उदयन ने मंगलवार को दिनहाटा में एक सरकारी समारोह में भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर तृणमूल नेता ने कहा, ‘पहले कोई चाय का कारोबार करता था, अब वे सिंदूर का कारोबार कर रहे हैं।’वे उस सिंदूर को बेचने के लिए उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार तक आ रहे हैं।’