राज्य सभा सांसदों की संख्या (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: 23 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है। जिसमें एनडीए सरकार कई बिल ला सकती है। वहीं विपक्ष भी इस बार सरकार को घेरने की फूल तैयारी में है। मौजूदा आकंड़ों के मुताबिक एनडीए गठबंधन की सरकार को ना केवल लोकसभा में बल्कि राज्यसभा में भी बिल पास कराने में परेशानी होने वाली है।
लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी एनडीए का संख्या बल कम हो गया है। सत्र से पहले 13 जुलाई को बीजेपी के चार मनोनीत सदस्य रिटायर हो गए। इसी के राज्यसभा में बीजेपी की संख्या 86 हो गई। वहीं एनडीए गठबंधन के पास कुल 101 की ताकत रह गई है। रिटायर होने वाले सदस्यों में राकेश सिन्हा, राम शकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी का भी नाम शामिल है.
बता दें कि चार साल बाद राज्यसभा में भाजपा की ताकत 90 के नीचे गई है। राज्यसभा में कुल 245 सांसदों की संख्या है, जिसमें फिलहाल 226 सांसद हैं। जिसके मुताबिक बहुमत का आंकड़ा 114 होता है। एनडीए के पास कुल 101 सांसद है यानी की भाजपा गठबंधन को 13 सांसदों के समर्थन की कमी हो सकती है है। इस कमी की वजह से किसी भी बिल को पास कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इंडिया गठबंधन इस बार भाजपा की इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाना चाहेगी।
राज्यसभा में कुल 19 सीटें अभी खाली हैं। जिसमें से जम्मू-कश्मीर और मनोनीत कैटेगरी से चार सदस्यों की पद खाली है। इसके अलावा 8 राज्यों में 11 सीटें खाली हो गई है। उनमें से 10 सीटें राज्यसभा सांसदों के लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से खाली हुई है। वहीं एक सीट भारत राष्ट्र समिति के सदस्य के केशव राव के इस्तीफे के कारण खाली हो गई। बाद में उन्होंने पार्टी बदलते हुए कांग्रेस का दामन थामा था। जल्द ही इन खाली सीटों पर चुनाव होने की उम्मीद है।
इस चुनाव में संभवतः एनडीए के खाते में 8 सीटें आ सकती है। वहीं तीन सीटों पर इंडिया गठबंधन अपना कब्जा कर सकता है। 2014 में भाजपा के पास कुल 55 सासंद थे। वहीं 2019 में 78 और अभी 101 सांसद मौजूद हैं। 1990 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्यसभा में किसी भी पार्टी के पास 100 से ज्यादा सांसद हो।
राज्यसभा में फिलहाल भाजपा- 86, कांग्रेस-26, टीएमसी-13, वाईएसआरसीपी-11, आप-10, डीएमके-10, बीजेडी-9, आरजेडी-5, बीआरएस-4, जेडीयू-4, सीपीएम-4, एआईएडीएमके-4, एसपी-4, जेएमएम-3 शिवसेना (यूनिट)-2, एनसीपी(एसपी)-2, एनसीपी-2, पीआई-2, एआईएमएल-2, नॉमिनेटिड-7 और अन्य-16 सांसद मौजूद है।