मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहते हैं सुरेश गोपी (सोशल मीडिया)
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद कल (रविवार) मंत्रीपद का शपथ ग्रहण पूरा हुआ। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 72 सांसदों को मंत्रपद की शपथ दिलाई। इन सभी मंत्री में एक नाम केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद सुरेश गोपी का भी शामिल था। हालांकि बीजेपी में कई लोगों के बीच मंत्री पद पाने की होड़ लगी थी। ऐसे माहौल में सुरेश गोपी ने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर कर लोगों के बीच हलचल पैदा कर दिया है।
सुरेश गोपी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि मैं कई फिल्मों को साइन कर चुका हूं, जिसे पूरा करना जरुरी है। मैं त्रिशूर के सांसद के तौर पर रहकर जनता की सेवा करना चाहता हूं। मुझे मंत्री पद की जरुरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस पद की मांग नहीं की थी। उन्हें जल्द से जल्द इस पद से मुक्त होकर फिल्मों में काम करना है। बाकि त्रिशूर की जनता से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वो सांसद के तौर पर उनकी सेवा करते रहेंगे।
यह भी देखें- EC ने किया विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, दस जुलाई को होंगे उपचुनाव!
बता दें कि बीजेपी ने केरल लोकसभा चुनाव में पहली बार अपना खाता खोला था। बीजेपी की ओर से त्रिशूर से चुनाव लड़ रहे सुरेश गोपी को एकमात्र जीत मिली थी। इस जीत के साथ उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया था। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता वी एस सुनील कुमार को लगभग 75 हजारों से हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद भी गोपी इस पद पर नहीं रहना चाहते हैं। बता दें कि सुरेश गोपी 2022 तक राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार सुरेश गोपी ने कई फिल्में और टीवी शो भी होस्ट किए है।
सुरेश गोपी के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया कि एक्टर और सांसद सुरेश गोपी मंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन ही पद छोड़ना चाहते हैं। मंत्री पद को छोड़कर फिल्में करना चाहते हैं। अभी तक विभाग भी आवंटित नहीं किया गया है ऐसे में पद छोड़ना मतलब मतदाताओं का मजाक बनाना है। कांग्रेस ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि आप आपने सांसद को पहले तय करने के लिए कहें कि वो करना क्या चाहते हैं। साथ ही भगवान और संविधान का मजाक बनाना बंद करें।