फाइल फोटो: हैदराबाद शहर पुलिस मुख्यालय [स्रोत: सोशल मीडिया]
नई दिल्ली: हैदराबाद में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक दलों तथा विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग मांगो या बातों को लेकर ज्ञापन, प्रदर्शन आदि किये जा रहे है। जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने शांति व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है तथा शहर में गड़बड़ी पैदा करने वालो के मंसूबो पर पानी फेर दिया है।
स्थिति को भांपते हुए हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने एक पत्र जारी किया है। जिसमे 27 अक्टूबर 2024 से अलगे एक महीने के लिए हैदराबाद पुलिस सीमा में धारा 144 लागू कर दी है। इस पत्र में कहा गया है, कि कई संगठन-पार्टियां धरना और विरोध प्रदर्शन करके हैदराबाद शहर में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें : स्पेन के राष्ट्रपति पहुंचे वडोदरा, पीएम मोदी संग करेंगे रोड शो, गुजरात को मिलेगी विमान फैक्ट्री सहित करोड़ों की सौगात
CP, Hyd city has issued Notification regarding the Prohibition of every kind of gathering of 5 or more persons, processions, dharnas, rallies public meeting in the limits of Hyderabad and Secunderabad. pic.twitter.com/onijgYgJ6w
— Hyderabad City Police (@hydcitypolice) October 27, 2024
बताया जा रहा है कि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने पूरे शहर में सार्वजनिक सभाओं, धरनों और विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (जिसे पहले धारा 144 के नाम से जाना जाता था) की धारा 163 के तहत जारी आदेश में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, जुलूस, रैलियां, सार्वजनिक सभाएं और ऐसे प्रतीकों या संदेशों के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है जो सार्वजनिक अशांति भड़का सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : अंधेरी-पश्चिम में कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, अशोक जाधव को दिया टिकट, सचिन सावंत ने इसलिए किया था इनकार
जारी किये गए आदेश के अनुसार 27 अक्टूबर की शाम 6 बजे से प्रभावी यह प्रतिबंध 28 नवंबर तक लागू रहेगा। आदेश की प्रति के अनुसार, यह उन खुफिया रिपोर्टों के जवाब में जारी किया गया है, जिनमें कहा गया है कि विभिन्न संगठन और राजनीतिक दल प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं, जिससे शांति भंग हो सकती है। शांतिपूर्ण धरना और विरोध प्रदर्शन के लिए एकमात्र स्वीकृत स्थान इंदिरा पार्क धरना चौक है। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, सैन्य कर्मियों, अंतिम संस्कार जुलूसों तथा सक्षम प्राधिकारियों से विशिष्ट छूट प्राप्त लोगों के लिए इसमें प्रावधान रखा गया है।