नई दिल्ली: निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (Department of Investment and Public Asset Management) (दीपम) के सचिव ने शुक्रवार को कहा कि, रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने ट्रेन टिकटों (Train Tickets) की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) पर आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा अर्जित सुविधा शुल्क (Convenience Fee) को साझा करने के अपने फैसले को वापस लेने का फैसला किया है।
दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा, “रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क पर फैसला वापस लेने का फैसला किया है।” इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रांसपोर्टेशन कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा था कि रेल मंत्रालय ने उसे अपनी वेबसाइट पर बुकिंग से होने वाले अपने राजस्व का 50 प्रतिशत हिस्सा भारतीय रेल के साथ साझा करने के लिए कहा है।
Ministry of Railways has decided to withdraw the decision on IRCTC convenience fee: Secretary, Department of Investment and Public Asset Management
— ANI (@ANI) October 29, 2021
ग्राहकों से वसूले जाने वाले सुविधा शुल्क से आईआरसीटीसी के लिए एक बड़े राजस्व का सृजन होता है। शुल्क रेल किराए का हिस्सा नहीं है। यह आईआरसीटीसी द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा के लिए वसूला जाता है।