प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। जिसे लेकर विपक्ष का विरोध जारी है। मानसून सत्र के छठे दिन भी बजट पर चर्चा की गई। जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके भाषण के दौरान कभी भी संसद नहीं आएंगे।
राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए हलवा सेरेमनी पर भी सवाल उठाया उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कहा कि इस मौके पर कोई भी आदिवासी या दलित अधिकारी को नहीं बुलाया गया। इस तस्वीर में एक भी आदिवासी नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने अपने इस बयान के हवाले से एक बार फिर संसद में जातीय जनगणना की बात उठाई है।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि इंडिया गठबंधन ने प्रधानमंत्री के कॉन्फिडेंस को उड़ा दिया है, जिसकी वजह से आपके प्रधानमंत्री भाषण में भी नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मैं आपको एडवांस में बता दे रहा हूं कि पीएम मोदी मेरे भाषण में कभी नहीं आ पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि आज राहुल गांधी के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 21 वीं सदी में नया चक्रव्यूह तैयार हो गया है और चक्रव्यूह का आकार कमल है। इस बार के बजट के माध्यम से मिडिल क्लास लोगों को चक्रव्यू में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि देश के युवा और पिछड़ा वर्ग अर्जुन है। वो इस चक्रव्यूह को भेद कर रख देंगे।
उनहोंने कहा कि कोविड के समय में जब थाली बजाने की बात कही गई तो मध्यम वर्ग ने थाली बजाई। जब मेड इन इंडिया के नाम पर मोबाइल फोन जलाने की बात कही गई तो मध्यम वर्ग ने जलाया। घर के टीवी से लेकर फोन के एप्प तक उड़ा दिए। लेकिन आपने मध्यम वर्ग की पीठ और छाती में छुरा घोंपा। अब मध्यम वर्ग आपको छोड़कर यहां आ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी राज में कोई भी खुश नहीं है।