कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 राज्यों में SIR प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर एक “सिस्टम” (Systematic Method) बनाया है, जिसके तहत बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं। गांधी ने इसे एक “इंडस्ट्रियलाइज्ड” प्रक्रिया बताते हुए हरियाणा चुनाव में भी इसके इस्तेमाल की आशंका जताई। उन्होंने सबूत के तौर पर बिहार के जमुई जिले के धर्मपुर गांव के कुछ ग्रामीणों को पेश किया। एक विकलांग ग्रामीण ने बताया कि “अनुपस्थित” (Absent) बताकर उनके पूरे परिवार का नाम काट दिया गया, जबकि वे गांव में ही रहते हैं। एक अन्य ग्रामीण (रवि कुमार यादव) ने दावा किया कि उनके गांव से 187 लोगों के नाम हटा दिए गए और 150 नए वोटर नहीं जोड़े गए। राहुल गांधी ने इसे “लोकतंत्र की सच्चाई” और “टिप ऑफ द आइसबर्ग” (Tip of the iceberg) बताया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 राज्यों में SIR प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर एक “सिस्टम” (Systematic Method) बनाया है, जिसके तहत बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं। गांधी ने इसे एक “इंडस्ट्रियलाइज्ड” प्रक्रिया बताते हुए हरियाणा चुनाव में भी इसके इस्तेमाल की आशंका जताई। उन्होंने सबूत के तौर पर बिहार के जमुई जिले के धर्मपुर गांव के कुछ ग्रामीणों को पेश किया। एक विकलांग ग्रामीण ने बताया कि “अनुपस्थित” (Absent) बताकर उनके पूरे परिवार का नाम काट दिया गया, जबकि वे गांव में ही रहते हैं। एक अन्य ग्रामीण (रवि कुमार यादव) ने दावा किया कि उनके गांव से 187 लोगों के नाम हटा दिए गए और 150 नए वोटर नहीं जोड़े गए। राहुल गांधी ने इसे “लोकतंत्र की सच्चाई” और “टिप ऑफ द आइसबर्ग” (Tip of the iceberg) बताया।