वंदे भारत एक्प्रेस (सौ. सोशल मीडिया)
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 7 नवंबर से दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। इस दौरान पीएम 8 नवंबर को वाराणसी में चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके जरिए भारतीय रेल की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस नेटवर्क का तेजी से विस्तार होगा। जानकारी के अनुसार ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों में चलेंगी।
पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन से एक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एर्नाकुलम से बेंगलुरु जाने वाली तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस खास अवसर पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। नई ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों का समय बचेगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर ये ट्रेन चलेंगी। इससे बड़े शहरों के बीच यात्रा का समय काफी हद तक कम हो जाएगा। जिससे इलाकों में आने जाने की सुविधा बढ़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही देश की आर्थिक गतिविधियां मजबूत होंगी।
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर सीधी कनेक्टिविटी देगी। इन ट्रेनों के माध्यम से धार्मिक और सांस्कृतिक जगहों जैसे वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट को भी जोड़ा जाएगा। इससे धार्मिक पर्यटन को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत 7 घंटे 45 मिनट में सफर पूरा करेगी। जो लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को बड़ा फायदा पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर पा रहीं फ्लाइट्स, ATS सिस्टम में खराबी से कई उड़ानें प्रभावित
फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे तेज ट्रेन होगी जो सिर्फ 6 घंटे और 40 मिनट में सफर पूरा करेगी। राजधानी और पंजाब के प्रमुख शहरों जैसे बठिंडा और पटियाला को जोड़ेगी। जिससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार का अवसर बढ़ेगा।
दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत दो घंटे का समय बचाएगी। इससे बड़े आईटी और बिजनेस सेंटर से जुड़ने का मौका मिलेगा। साथ ही प्रोफेशनल्स, छात्रों और पर्यटकों को तेज और आरामदायक ऑप्शन मिलेगा।
तेज गति से चलने वाली ये ट्रेनें आरामदायक सीट के साथ-साथ वाईफाई की भी सुविधाएं देती हैं। इससे यात्रा कम समय में होती है। वाराणसी से ये ट्रेनें अलग-अलग शहरों से जुड़ेंगी जिससे आम आदमी को फायदा होगा। ये नई ट्रेनें देश की प्रगति में सहायक सिद्ध होंगी।