पीएम मोदी (सौ. सोशल मीडिया)
गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 30 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस बार वह दीवाली पर गुजरात को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी आज राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग देंगे और इस दौरान वह 280 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनका यह दौरा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर होगा जो काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। शाम के समय प्रधानमंत्री 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।
पीएम मोदी पहले दिन विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिसमें सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स, स्मार्ट बस स्टॉप, सीईएसएल कार चार्जिंग पोर्ट, इंटेंसिव केयर यूनिट ऑन व्हील्स, 4 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना शामिल है। इसके अलावा वह शाम के समय नर्मदा दीपोत्सव में शामिल होंगे और नर्मदा आरती करेंगे। दीवाली के शुभ अवसर पर नर्मदा घाट को दीपों से सजाया गया है।
दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी शाम को करीब 5.30 बजे केवड़िया के एकता नगर पहुंचेंगे। इसके बाद वह यहां पर 280 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करेंगे। इसके बाद वह 31 अक्टूबर को सुबह 7:15 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही वह राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। वह एक दिवस के मौके पर शपथ दिलाएंगे और परेड ऑब्जरवेशन करेंगे। बता दें कि इसमें 9 राज्यों, 1 केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें:राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम, जानें किन राज्यों में हो सकती है बारिश
हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी एकता दिवस पर केड़विया जाएंगे। यहां पर वह कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। पीएम मोदी 75 करोड़ रुपए की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे जो कि लगभग 4000 घरों से गंदे पानी से निपटने का काम करेगा। वह 31 अक्टूबर को एकता परेड में शामिल होंगे और देश को संबोधित करेंगे इसके बाद सुबह 10 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।