राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी (फोटो सोर्स- @rashtrapatibhvn)
नई दिल्ली: भारत सरकार ने पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए ले लिया। 7 मई की रात करीब एक बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया, इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।
ऑपरेशन सिंदूर मंगलवार की रात को ही पूरा कर लिया गया, हालांकि बुधवार का दिन भारत और पाकिस्तान के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा। ऑपरेशन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपने शीर्ष मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया। इसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने गए और उन्हें पूरे ऑपरेशन को लेकर जानकारी दी।
भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ठिकानों को तबाह किए जाने के कुछ घंटे बाद अपने सरकारी आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी कैंपों पर टारगेट करके किए गए हमले के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की जमकर तारीफ की।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के आवास पर हुई बैठक में जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दी, बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने शीर्ष मंत्रियों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया और पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से अलग से मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने दोनों से ऑपरेशन के बाद के हालातों को जायजा लिया। बैठक के कुछ देर बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गए और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।
Prime Minister Shri @narendramodi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan and briefed her about Operation Sindoor. pic.twitter.com/EjRulIdWbj
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 7, 2025
राष्ट्रपति सचिवालय ने इस बैठक की तस्वीरें साझा की गई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
ऑपरेशन सिंदूर के कारण 200 से अधिक उड़ानें रद्द
भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की रात करीब 1 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया, इसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए हैं। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।