प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (कॉन्सेप्ट फोटो- डिजाइन)
नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष पर करारा पलटवार किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ का एक बार भी जिक्र नहीं किया। जबकि इस घटना को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा काटा था।
लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। पूर्व की सरकारों को निशाने पर लिया। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को निशाना बनाया लेकिन वह महाकुंभ की भगदड़ की घटना पर एक भी शब्द नहीं बोले।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लिए बहुत काम किया है, इसीलिए राष्ट्रपति ने इसका जिक्र किया। गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन करवाकर अपना मनोरंजन करने वाले लोगों को संसद में गरीबों के बारे में बात करना बोरिंग लगेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं।
इस दौरान पीएम ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए समर्पित प्रयास करने होंगे। देश में एक पीएम हुआ करते थे, उन्हें मिस्टर क्लीन कहना फैशन बन गया था। उन्होंने समस्या को पहचाना था और कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं। उस समय पंचायत से लेकर संसद तक एक ही पार्टी का राज था। उस समय उन्होंने सार्वजनिक तौर पर ये बात कही थी। ये कमाल की हाथ की सफाई थी।
राजनीति से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद, एक महिला, एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान न कर सकी। उन्हें क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है। एक राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसा बोलने का क्या कारण है। आज भारत इस तरह की विकृत मानसिकता को छोड़कर विमेन लेड डेवलपमेंट लेकर आगे बढ़ रहा है। अगर आधी आबादी को पूरा अवसर मिले तो भारत दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ सकता है।
इन सब बातों पर गौर करेंगे तो आप पाएंगे कि हर बार की तरह पीएम मोदी ने इस बार भी विपक्ष को अपने अंदाज में जवाब दिया। जैसा कि आमतौर पर देखने को मिलता है। जैसे मणिपुर पर पीएम मोदी लंबे समय तक कुछ नहीं बोले थे ठीक उसी तरह महाकुंभ भगदड़ पर भी लोकसभा में उन्होंने एक भी शब्द नहीं बोला। जबकि कल वह महाकुंभ जाने भी वाले हैं। पीएम मोदी ने जिस तरह से महाकुंभ भगदड़ को अपने भाषण से गायब किया है इसे लेकर विपक्षी दलों का काउंटर अटैक भी तय माना जा रहा है।