पप्पू यादव (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद से ही लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच आज यानी गुरुवार को संसद में बीजेपी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की के आरोप भी लगे। अब बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने धक्का कांड का आंखों देखा हाल बयां किया है।
गुरुवार को संसद में हुई धक्का-मुक्की में 2 सांसद घायल हो गए। बीजेपी इस धक्का-मुक्की का आरोप रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर लगा रही है। जिसे लेकर अब बिहार के पूर्णिया से सांसदपप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है। यादव ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं, अगर इसमें राहुल गांधी का कोई भी रॉल साबित होता है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
पूर्णिया सांसद ने कहा कि राहुल गांधी तो अंदर बैठे हुए थे। हमने ही कहा किए चलिए। सारा सीसीटीवी फुटेज मौजूद है जांच कर ली जाए। जब वह निकले तो देखा ये लोग (बीजेपी सांसद) प्रियंका गांधी के साथ धक्का मुक्की कर रहे हैं। राहुल गांधी कह रहे थे कि इनको हंगामा करने दो बगल से निकल जाओ।
प्रत्यक्षदर्शी सांसद पप्पू यादव का बयान सुनिए 👇
जब धक्का मुक्की की हुई राहुल गांधी संसद के अंदर थे। मैं उन्हें बुलाकर बाहर लाया। प्रताप सारंगी के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर लो। ये लोग प्रियंका गांधी के साथ धक्का मुक्की कर रहे थे। बीजेपी के एक सांसद राहुल गांधी को सामने में गुंडा… pic.twitter.com/6XVLof1OsM
— Krishna Kant (@kkjourno) December 19, 2024
पप्पू यादव ने कहा कि मैं 7 बार सांसद रहा हूं। ऐसा माहौल मैंने अब तक नहीं देखा। जब एक पक्ष मारपीट पर उतारू हो। पप्पू यादव ने कहा कि जब ये हाथापाई हुई तो राहुल सदन में गए थे, मैं उन्हें लेकर आया ताकि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव कम हो सके।
पप्पू यादव ने कहा कि निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को गुंडा कहा है। अगर राहुल गांधी ने धक्का दिया तो बीजेपी वीडियो क्यों नहीं दिखाती। मैं कह रहा हूं कि अगर इस हाथापाई में राहुल गांधी का हाथ है तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा। केस दर्ज करने को लेकर यादव ने कहा कि बीजेपी वाले अपने आका को खुश करने के लिए केस दर्ज कर रहे हैं।
देश की नवीनतम ख़बरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें
पप्पू यादव ने कहा कि हमेशा झूठ का सहारा लिया जाता है। आज संसद में सारंगी को लगी चोट में राहुल गांधी का कोई हाथ नहीं है। वो उस वक्त संसद के अंदर मौजूद थे। सारंगी चोट का झूठा नाटक कर रहे हैं, वो आईसीयू में पड़े-पड़े राजनीति कर रहे हैं।