फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बीच पाकिस्तान ने 07-08 मई 2025 की रात को ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की है।
पर ध्यान देने वाली बात यह रही कि भारतीय सेना ने यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा इन हमलों को बेअसर कर दिया। इन हमलों के मलबे अब कई जगहों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं।
आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई जगहों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है।
भारत ने इस हमले का उसी तरह और उसी तीव्रता से और उसी क्षेत्र में जवाब दिया है। आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। खबर है कि लाहौर का एक एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है। बता दें, भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि उसने पाकिस्तान के किसी सैन्य मुख्यालय को निशाना नहीं बनाया और अब भी भारत का उद्देश्य युद्ध को बढ़ाना नहीं, बल्कि जवाब देना है।
सीमा पर भी लगातार गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, मेंढर, राजौरी जैसे इलाकों में मोर्टार और भारी तोपखाने से गोलीबारी की है। इस नापाक गोलीबारी में 16 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान चली गई, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं।
India’s air defence system destroyed a Pakistani missile in mid-air. Debris of Chinese-made PL-15 missile found in Amritsar & Dasuya. Blast-like sounds were heard last night in Amritsar & adjoining border areas. pic.twitter.com/2uLuqodKYg
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) May 8, 2025
भारत का संदेश साफ है “हम तनाव बढ़ाना नहीं चाहते, लेकिन जवाब देना जानते हैं” भारतीय सेना ने फिर साफ कर दिया है कि भारत युद्ध नहीं चाहता। लेकिन अगर उसके सैन्य ठिकानों या नागरिकों पर हमला होता है, तो भारत जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा। यही वजह है कि LOC पर पाकिस्तान के गोला-बारूद का जोरदार तरीके से जवाब दिया जा रहा है।