नई दिल्ली: आये दिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में उनके खिलाफ लगे कथित आरोपों के बीच, BJP सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) ने फिर उन पर हमला बोला है। जी हां दरअसल दुबे ने तंज कस्ते हुए कहा, भ्रष्टाचार के लिए तीन साल की जेल है। आइए जानते है दुबे ने और क्या कहा…
दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ”महुआ जी के कई साक्षात्कार देखे और पढ़े। आईटी अधिनियम के अनुसार, कंप्यूटर, डाटा, सिस्टम या पासवर्ड के बारे में जानकारी सिस्टम के मालिक की अनुमति से सचिव या उसके कर्मचारियों को दी जा सकती है। कौन है यहां के सिस्टम के मालिक लोकसभा अध्यक्ष या एनआईसी, क्या आपने पूछा, यदि नहीं तो राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के अलावा, भ्रष्टाचार के लिए 3 साल की जेल भी है।
इतना ही नहीं बल्कि आगे उन्होंने कहा, जानकारी के लिए यह संपत्ति संसद की है, यदि हम सांसद नहीं हैं तो इसे जमा करना होगा। इससे पहले दिन में, भाजपा सांसद ने कहा कि तृणमूल सांसद के पास मीडिया साक्षात्कार के लिए समय है, लेकिन लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होने के लिए नहीं, जिसने शुरू में उन्हें 31 अक्तूबर को बुलाया था।
वहीं इन लगाए गए आरोपों पर महुआ ने भी खुलकर अपनी बता रखी है। जी हां तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत के लगाए आरोप बेबुनियाद हैं। मोइत्रा पर एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भाजपा के पास फर्जी आरोप को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है।’ ऐसे में अब यह सियासी दांव पेच कब तक जारी रहेगा यह देखने लायक होगा।