IGI AIRPORT (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण चिंताएं बढ़ा रहा है। सोमवार यानी आज सुबह दिल्ली के 32 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया, जिससे पता चलता है कि हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर GRAP 4 नियम पहले ही लागू हो चुका है। वहीं दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह कुछ कोहरा भी छाया रहा। मौसम सेवा ने अगले दो दिनों के लिए पीली चेतावनी जारी की है।
दिल्ली सरकार ने सोमवार से वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ाने के लिए GRAP-4 नियम लागू कर दिया है । जिसका असर सरकारी कार्यालयों और स्कूलों समेत अन्य विभागों पर पड़ेगा। हलांकि जब वायु प्रदूषण की बात आती है। तो ड्राइवर आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत करते हैं। लोग अब घर से बाहर निकलने पर फिर से मास्क पहनने लगे हैं।
देश की न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Indigo issues travel advisory as fog engulfs Delhi
Read @ANI Story l https://t.co/73tsnkD1II#indigo #traveladvisory #Delhi #fog pic.twitter.com/ckMSXNNbRX
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2024
बता दें कि कुल 160 फ्लाइट 1 घंटे तक लेट रहा है। जिसमे से 97 उड़ानों ने देरी से प्रस्थान किया तो 63 उड़ानों का आगमन भी देरी से हुआ। और शुक्रवार को चंडीगढ़, दरभंगा, लखनऊ जाने वाली कई उड़ानें रद्द भी की गई । जिसमे से अमृतसर, जम्मू और दरभंगा से आने वाली उड़ानें भी रद्द रहीं। दरअसल उड़ानों के लेट की वजह से लोगों को 3 मिनट से लेकर 50 मिनट का औसत इंतजार करना पड़ा है। इसके कारण से उन्हें काफी परेशानी झलनी पड़ी है।
सोमवार सुबह दिल्ली के 32 जिलों को AQI रेड जोन में रखा गया। दिल्ली के नेहरू नगर में AQI 494, पंजाब में 493, रोहिणी में 491, IGI एयरपोर्ट पर 494, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 495 और मुनका में 495 है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को न सिर्फ आंखों में जलन बल्कि सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। वहीं सरकार नागरिकों को सलाह देती है कि जब तक बहुत जरूरी काम न हो तब तक घर से बाहर न निकलें। बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-NCR में आज से GRAP-4 को लागू होने वाला है । GRAP-4 के लागू हो जाने से कई और तरह की पाबंदियां भी लग जाएंगी। इसके साथ ही दिल्ली में जहां पहले केवल 5वीं क्लास तक के बच्चों की क्लास को ऑनलाइन किया गया था। अब 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर बाकी सभी क्लास को ऑनलाइन मोड में चलाने का आदेश दिया दे गया है।