कुवैत के दक्षिण मंगाफ में इमारत में लगी आग (सौजन्य सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : कुवैत के दक्षिण मंगाफ में बीते बुधवार को एक इमारत में लगी आग में 51 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 40 से ज्यादा भारतीय थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद मारे गये भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने कोशिशें तेज करते हुये भारतीय वायुसेना के एक विमान को तैयार रखा है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि मंगाफ इलाके की इस घटना में मारे गये लोगों के शवों की डीएनए जांच की जा रही है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाए जाने के लिए कुवैत रवाना हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि अल-मंगाफ इमारत में आग लगने से कुल 49 लोगों की मौत हुई और माना जा रहा है कि उनमें से 42 भारतीय थे, शेष पाकिस्तान, फिलीपीन, मिस्र और नेपाल के नागरिक थे।
विदेश मंत्रालय ने बुधवार रात एक बयान जारी कर कहा था कि कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में बुधवार तड़के आग लगने की एक दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना में मारे गये लोगों में से करीब 40 के बारे में माना जा रहा है कि वे भारतीय थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को दुखद करार दिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा सहित अन्य लोगों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।
बैठक के बाद मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीयों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और निर्देश दिया कि सरकार हर संभव सहायता प्रदान करे। विदेश मंत्री ने फोन पर अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बातचीत की और उनसे अनुरोध किया कि आग लगने के कारण जान गंवाने वाले भारतीयों के शव शीघ्र भारत भेजे जाएं।
Spoke to Kuwaiti FM Abdullah Ali Al-Yahya on the fire tragedy in Kuwait. Apprised of the efforts made by Kuwaiti authorities in that regard. Was assured that the incident would be fully investigated and that responsibility will be fixed. Urged the early repatriation of the… — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 12, 2024
घटना को लेकर विदेश मंत्री एस जय शंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके जानकारी दी कि उन्होंने कुवैत में आग लगने की घटना के संबंध में कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बातचीत की। इस संबंध में कुवैती अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में उन्हें बताया गया और आश्वासन दिया गया कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को जल्द से जल्द उनके देश भेजने का आग्रह किया गया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)