(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया )
बेगलुरु: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने संदूर विधानसभा सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी और इसकी उम्मीदवार है- ई. अन्नपूर्णा ने 9,649 मतों के अंतर से विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है। इसके निर्वाचन आयोग ने बताया कि अन्नपूर्णा को 93,616 वोट मिले है। जबकि बीजेपी के बंगारू हनुमंतु को 83,967 वोट मिले है।
इसके साथ ही बेल्लारी से सांसद ई तुकाराम की पत्नी अन्नपूर्णा ने बीजेपी ST मोर्चा के अध्यक्ष बंगारू हनुमंतु को हराकर जीत हासिल की है। ये सीट ई तुकाराम के इस्तीफे से रिक्त हुई थी। जबकि ई. तुकाराम के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद संदूर सीट रिक्त हुई थी। और इस सीट पर उपचुनाव पहले 13 नवंबर को हुआ था। जिसमें चन्नापटना क्षेत्र में कांग्रेस के सीपी योगीश्वर ने जद (एस) उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हराकर जीत हासिल की है।
विपक्षी दलों ने सीएम, मंत्रियों और सरकार पर कई आरोप लगाए। लेकिन सभी झूठे आरोप बीजेपी और जेडीएस के लिए कभी कोई फायदा नहीं रहा है। हलांकि कमल झील में होना चाहिए और जेडीएस मैदान में होना चाहिए ( चुनाव चिह्न पर व्यंग्य)। बता दें कि शिगगांव, संदूर और चन्नपट्टना में लोगों ने बीजेपी और एनडीए नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को खारिज कर दिया है। और उनका गठबंधन कर्नाटक में अब कभी काम नहीं करने वाला है।