यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, फोटो सोर्स - वीडियो
नई दिल्ली : भारत की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका एक वायरल वीडियो, जिसमें वो पाकिस्तान के लाहौर स्थित मशहूर अनारकली बाजार में घूमती नजर आ रही हैं। लेकिन इस वीडियो में सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि उनके साथ करीब 5 से 6 हथियारबंद गनर्स भी मौजूद हैं, जो उन्हें चारों तरफ से सुरक्षा दे रहे हैं।
इस वायरल वीडियो को स्कॉटलैंड के फेमस टूर व्लॉगर कैलम मिल ने अपने यूट्यूब चैनल Callum Abroad पर पोस्ट किया है। वीडियो में कैलम खुद अनारकली बाजार की गलियों में घूमते नजर आते हैं और इसी दौरान उनकी अचानक मुलाकात ज्योति मल्होत्रा से हो जाती है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों यूट्यूबर्स एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
ज्योति मल्होत्रा, जो खुद को भारत से बताती हैं, कैलम से पूछती हैं कि वह कितनी बार पाकिस्तान आ चुके हैं। इस पर कैलम जवाब देते हैं कि वह अब तक 5 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं। जवाब में ज्योति कहती हैं कि मैं भारत से हूं, कभी वहां भी आइए। बातचीत के दौरान दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल नजर आता है, लेकिन इसके बाद जो सीन दिखता है, वह चौंकाने वाला है।
ज्योति मल्होत्रा जब आगे बढ़ती हैं, तो उनके चारों ओर हथियारबंद 6 गनर्स नजर आते हैं, जो उन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर चलते हैं। उनके ये गनर्स ‘No Fear’ लिखी हुई जैकेट्स पहने हुए हैं। इस पूरी घटना पर कैलम मिल खुद भी हैरानी जताते हैं और कैमरे के सामने कहते हैं , “यह महिला इतनी सिक्योरिटी के साथ क्यों घूम रही है? आखिर इतनी बंदूकों की जरूरत क्या है? देखिए, इन्हें कितने हथियारबंद लोगों ने घेर रखा है।”
– Scottish You Tuber Callum Mill uploaded this video in March 2025
– Pakistani spy Jyoti Malhotra was walking through Pak streets with 6 men armed with AK-47 rifles
– Why was there so much security for an ordinary YouTuber?
This ISI agent’s friends & relatives should be… pic.twitter.com/wTWOSlR0sM
— BALA (@erbmjha) May 26, 2025
कैलम का ये बयान वीडियो में साफ सुनाई देता है और उनका आश्चर्य पूरी तरह जायज भी लगता है, क्योंकि आमतौर पर एक यूट्यूबर को पाकिस्तान में इतनी सुरक्षा नहीं मिलती। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में इतना वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है? क्या यह महज एक टूरिस्ट वीडियो है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है?
पार्टी और परिवार से बेदखल हुए तेज प्रताप हैं करोड़ों के मालिक, जानें अब आगे क्या करेंगे लालू के लाल?
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ज्योति मल्होत्रा का नाम पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों से भी जुड़ चुका है। ऐसे में इस वीडियो ने एक बार फिर उनके चारों ओर सवालों का घेरा खड़ा कर दिया है। क्या वाकई ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या मामला इससे कहीं ज्यादा गंभीर है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल, इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और लोग ज्योति की पाकिस्तान में मौजूदगी और सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।