भारतीय सेना ने जारी किया नया वीडियो (सोर्स- वीडियो)
अमृतसर: पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के बाद से ही भारतीय सेना लगातार ऑपरेशन सिंदूर के कई नए वीडियो शेयर कर रही है। जिसमें वह बताने की कोशिश कर रही है कि कैसे उन्होंने रात-दिन एक करके पाकिस्तान की हालत खराब की और उसके मंसूबों को नाकाम किया। इसी कड़ी में सेना ने एक और वीडियो शेयर किया है।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें सेना ने दिखाया कि कैसे पाकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोन को उन्होंने मार गिराया गया। पश्चिमी कमान ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, हमने आसमान से लेकर जमीन तक की रक्षा की। साथ ही सेना ने पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान की मिसाइलों का मलबा भी वीडियो में दिखाया है।
#StrongAndCapable#OpSindoor#LayeredDefence ” From the ground, we protected the Skys”#JusticeServed@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/oiZuVKpBem — Western Command – Indian Army (@westerncomd_IA) May 19, 2025
पंजाब में पाकिस्तान के सटे सीमा पर तैनात एक जवान ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी और उनका मकसद घुसपैठ करना था। लेकिन, भारतीय सेना ने दुश्मन पर सटीक फायरिंग करते हुए उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया। जिसके बाद हमारी फायरिंग का नतीजा यह हुआ कि सुबह होते-होते दुश्मन घुटनों के बल पर आकर अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा फहरा दिया।
#WATCH | Amritsar, Punjab: A soldier of the Indian Army says “At this time, we are a part of Operation Sindoor…On the night of 8-9 May, they suddenly fired on us and tried to infiltrate. We fired accurately at the enemy and foiled their infiltration attempt. The result of our… pic.twitter.com/ygDi3vdfF0 — ANI (@ANI) May 19, 2025
वहीं, भारतीय सेना ने एक डेमो करके भी दिखाया, जहां उन्होंने बताया कि कैसे सेना ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की रक्षा की। इसके लिए आकाश मिसाइल सिस्टम, एल-70 एयर डिफेंस गन की मदद ली गई, जिससे पाकिस्तानी मिसाइल का खात्मा किया गया।
TMC नहीं करेगी पर्दाफाश-ए-पाकिस्तान, मोदी के डेलिगेशन के साथ नहीं जाएंगे यूसुफ पठान
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां के डीके पोरा इलाके में सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की मदद करने वाले दो शख्स को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 कारतूस बरामद किए गए।