फाइल फोटो: भारतीय सेना के जवान [स्रोत: सोशल मीडिया]
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना ने 27 घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद कुल तीन आतंकियों को मार गिराया है। जिसमे से एक आतंकी का शव कल बरामद हो चूका था, तो वहीं दो आतंकियो के शव आज बरामद कर लिए गए है।
सेना और आतंकियों के बीच इस मुठभेड़ की शुरुआत कल सेना की एम्बुलेंस पर हुई फायरिंग से मानी जा रही है। सैन्य एम्बुलेंस पर हमला करने के बाद तीन आतंकी जंगलो को जाकर छिप गए थे, जिसके बाद सेना ने उन्हें खोजने के लिए पुरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया था।
इसे ही पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर हमला: इलाके में सर्चिंग जारी, पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता बोले- जल्द आतंकी मारे जायेंगे
सर्च अभियान के दौरान ही सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में सेना के डॉग फैंटम को भी गोली लगी, जिससे फैंटम के शहीद होने की बात सामने आई है। फैंटम एक काबिल डॉग था, जो सेना के लिए बहुत मददगार साबित होता था, अखनूर के एनकाउंटर में भी फैंटम की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
इसे भी पढ़ें : टिकट न मिलने से छोड़ा खाना-पीना, विधायक श्रीनिवास वनगा ने छोड़ा घर, बोले एकनाथ शिंदे का साथ देना सबसे बड़ी गलती
फैंटम कई किलोमीटर तक चलकर सर्च अभियान में सेना का साथ देता था, इतना ही नहीं वह एक समझदार और एक्टिव डॉग था। फैंटम आतंकियों का सुराग जुटाने में सेना के लिए बेहद जरुरी था, उसकी सूंघने की क्षमता और उसके सुनने-समझने का हुनर उसे एक श्रेष्ठ खोजी डॉग बनाता था। इस घटना में फैंटम के शहीद होने से सेना को उसकी कमी जरूर खलेगी।
इसे भी पढ़ें : छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली को लेकर न हों कंफ्यूज, राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र ने दी सही जानकारी
बता दें कि सोमवार को अखनूर के बट्टल इलाके में आतंकियों ने सेना की एम्बुलेंस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। जिसके बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में छिप गए थे, लेकिन वह भारतीय सेना की तेज़ निगाहो से नहीं बच पाए और सेना ने तीनो आतंकियों को एक-एक कर ढूंढा और मार गिराया।