पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके।
गुवाहाटी: भारत में सुबह-सुबह धरती कांपी है। असम में आज तड़के भूकंप ने सबको हिला दिया। असम की राजधानी गुवाहाटी समेत असम के कई इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। फिलहाल, इस भूकंप से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। दरअसल, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, गुरुवार तड़के असम के मोरिगांव जिले में रिक्टर पैमाने पर पांच तीव्रता का भूकंप आया।
NCS के अनुसार, भूकंप तड़के 2:25 बजे 16 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के झटके गुवाहाटी, शिलांग और असम के अन्य हिस्सों के साथ-साथ बांग्लादेश, भूटान और चीन में भी महसूस किए गए।
खबरों के मुताबिक, झटके इतने तेज थे कि गुवाहाटी और आसपास के इलाकों के लोग जाग गए। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले मंगलवार तड़के बंगाल की खाड़ी में रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। NCS के मुताबिक, भूकंप सुबह 6:10 बजे 91 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप के झटके ओडिशा में महसूस किए गए थे।
An earthquake with a magnitude of 5.0 on the Richter Scale hit Morigaon, Assam at 2.25 am today
(Source – National Center for Seismology) pic.twitter.com/iowhZjOJHk
— ANI (@ANI) February 26, 2025
इससे पहले भी पिछले ही महीने 24 जनवरी को असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता मापी गई थी, जोकि हल्का भूकंप था। इससे लोगों में दहशत फैल गई थी, लेकिन किसी भी तरह का नुकसान या हताहत नहीं हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, शुक्रवार आधी रात को पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे। एनसीएस ने बताया था कि भूकंप का केंद्र म्यांमार में पृथ्वी की सतह से 106 किमी की गहराई पर था। भूकंप के झटके पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में महसूस किए गए थे।
देश की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें…
बता दें कि राजधानी दिल्ली में भी 17 फरवरी को भयानक भूकंप ने दस्तक दी। राजधानी में लोग सुबह के अलार्म से नहीं बल्कि डर और दहशत से जागे, जब उनका बेड तेजी से हिलने लगा, खिड़कियां और दरवाजे आवाज करने लगे। दिल्ली में 17 फरवरी को सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। लोगों के मुताबिक भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए। केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था।