नई दिल्ली: सदियों से जिस पल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार वो घड़ी आ गई है। आज अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) की जाएगी। जहां आज अयोध्या में तैयार हो चुके भव्य राम मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उद्घाटन करेंगे तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) भी दिल्ली में शोभा यात्रा का आयोजन करेगी।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार यानी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ, शोभा यात्रा, आरती और भंडारे सहित कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही पार्टी पूरे दिल्ली में भंडारे का आयोजन करेगी।
जय सिया राम ??
कल AAP राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरी दिल्ली में निकालेगी शोभायात्रा। pic.twitter.com/ey8xcj748e
— AAP (@AamAadmiParty) January 21, 2024
दिल्ली में आयोजित होने वाली शोभा यात्रा पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने पहले ही कल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। AAP और हमारे विधायक कल भंडारा, शोभा यात्रा, सुंदरकाड का आयोजन करेंगे।’
#WATCH | Delhi: On Shobha Yatra being organised in Delhi, Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, “Delhi Government has already announced a holiday for half day tomorrow. Several programs are organised at temples. AAP and our MLAs will organise bhandara, shobha yatra, sunderkand… pic.twitter.com/EZ0WbaqSiC
— ANI (@ANI) January 21, 2024
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। शिक्षा निदेशालय (डीओई) की ओर से रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शाम की पाली में चलने वाले स्कूलों में कक्षाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और सामान्य समय के अनुसार समाप्त होंगी, लेकिन शाम 5.30 बजे से ज्यादा नहीं।
राम मंदिर में सोमवार को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। यह मंदिर समारोह के अगले दिन ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।