उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय (फाइल फोटो-सौ. सोशल मीडिया)
लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को लेकर दिए बयान पर अब सियासत शुरू हो चुका है। शुक्रवार को कोलकाता में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की अगर मौका मिलेगा तो मैं विपक्षी गठबंधन इंडिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। शनिवार को अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने ममता के इस बयान का समर्थन किया। जिसके बाद से कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई। इसके बाद अब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने टीएमसी प्रमुख के बयान पर पलटवार किया है।
लखनऊ में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया को कांग्रेस ने जिस तरह से चलाया है, वैसा कोई और नहीं चला सकता। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर इस गठबंधन में कांग्रेस ने बड़े भाई की भूमिका निभाई और सबको साथ लेकर चलने का काम किया है। उन्होंने दावा किया है कि केवल कांग्रेस ही इस गठबंधन को आगे ले जाएगी।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बता दें कि शुक्रवार को ममता बनर्जी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। टीएमसी प्रमुख ने विपक्षी गठबंधन के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने मौका मिलने पर इसकी कमान संभालने के अपने इरादे का संकेत दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे के नेतृत्व के साथ दोहरी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होंगी। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया था, अब इसे प्रबंधित करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे कहा कि अगर वे यह नहीं कर सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि एक मजबूत भाजपा विरोधी ताकत के रूप में अपनी साख को देखते हुए वह गठबंधन का प्रभार क्यों नहीं ले रही हैं, बनर्जी ने कहा कि यदि अवसर दिया गया तो मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी।