दिल्ली विधानसभा चुनाव (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दिल्ली में चुनावी रण सज गया है। आम आदमी पार्टी अपनी सरकार के फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही है। जबकि भाजपा इस बार उसे आपदा करार देते हुए सत्ता से हटाने का दावा कर रही है। इस बार कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली में कांग्रेस सत्ता हासिल करने वाली है। इस बिच कांग्रेस ने रविवार 12 जनवरी को अपनी तीसरी गारंटी जारी की है।
और दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8,500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद देने का इलान किया है वहीं सरकार बनने पर रोजगार का प्रशिक्षण भी देने की बात कही है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की है।
इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा है कि – इस योजना का नाम ‘युवा उड़ान योजना’ होगा। कांग्रेस ने सबसे पहले महिलाओं के लिए सम्मान राशि की एलान की थी जिसमें सरकार बनने पर ‘प्यारी दीदी योजना’ के जरिए महिलाओं को महीने 2500 रुपये देने की बात कही थी। हलांकि जो भी दिल्ली का युवा शिक्षित होगा – लड़का या फिर लड़की, हर शिक्षित बेरोजगार को हम हर महीने 8500 रुपये देंगे।
#WATCH | Delhi | Congress leader Sachin Pilot says, “Rahul Gandhi has a general meeting in Delhi tomorrow… We have launched a new scheme today (Yuva Udaan Yojana) to help the educated youth of Delhi that is unemployed… We will give them Rs 8500 every month for a year for… pic.twitter.com/vachTyQrHJ — ANI (@ANI) January 12, 2025
बता दें कि कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा है कि- दिल्ली की जनता के बीच न्याय यात्रा के साथ जो निष्कर्ष निकल कर आए उनके आधार पर समझ आया है कि मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी की नीतियों ने युवाओं की कमर तोड़ दी है। हम युवाओं के लिए अपनी घोषणा करने वाले हैं। तीसरी बड़ी गारंटी कांग्रेस की युवाओं के लिए हम करने जा रहें है।