कांग्रेस ने पाक को दी क्लीन चिट! पी. चिदंबरम ने पहलगाम मामले में मांगा 'सबूत'
Operation Sindoor: लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे की चर्चा हो रही है। इस चर्चा से ठीक पहले पूर्व गृह मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के एक बयान ने सियासी तूफान आ गया है। चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि हमला करने वाले आतंकी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ही आए थे।
उनके इस बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है, और पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’ देने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर ‘इस्लामाबाद के वकील’ बनने का आरोप लगाया है।
पूर्व की यूपीए सरकार में गृह मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है। उन्होंने कहा कि क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है? या ये पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों। चिदंबरम ने कहा कि आप ये क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।
चिदंबरम का ये बयान 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर था। इस हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर मार दिया था। मृतकों में अधिकतर हिंदू पर्यटक थे। इस हमले की जिम्मेदारी शुरुआत में द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी, जो पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का ही एक अंग है।
बता दें कि बाद में टीआरएफ ने इससे इनकार कर दिया था। भारतीय जांच एजेंसियों ने भी इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और लश्कर की भूमिका की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor पर आज संसद में ‘महाबहस’, 16 घंटे तक होगा सवाल-जवाब
पी. चिदंबरम के बयान पर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति कांग्रेस की ‘गैर-जिम्मेदाराना’ रवैया करार दिया। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पी. चिदंबरम, यूपीए-काल के पूर्व गृह मंत्री और कुख्यात ‘भगवा आतंक’ सिद्धांत के प्रणेता, ने एक बार फिर खुद को शर्मसार किया है। मालवीय ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दबाजी में है।