असददुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया।
हैदराबाद : देश में राणा सांगा और मुगल शासक को लेकर इन दिनों खासा विवाद चल रहा है। ऐसे में एआईएमआईएम के प्रमुख असुद्ददीन ओवैसी ने योगी सरकार की ओर से दिए गए बयान पर पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम को एक-दूसरे से नहीं बल्कि योगी-मोदी और आरएसएस से ही खतरा है। मुस्लिम नेता ने होली पर मस्जिदों को ढकवाने पर भी सवाल उठाए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा था कि सौ हिन्दू परिवार के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित है, लेकिन सौ मुस्लिम परिवारों के बीच एक हिन्दू परिवार सुरक्षित नहीं है। योगी के इस बयान पर औवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
ओवैसी ने कहा है कि इस देश में हिन्दू और मुस्लिमों को बांटने की राजनीति चल रही है। इसका अंजाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में हिन्दुओं को न मुसलमानों से खतरा है और न ही मुसलमानों को हिन्दुओं से कोई खतरा है। सच ये है कि हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी को अगर खतरा है तो योगी-मोदी और आरएसएस से है। आरएसएस की कुंठित सोच से खतरा है। सुन लो योगी-मोदी हमारी सुरक्षा आपकी खैरात नहीं है।
ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपने त्योहारों पर हमारी मस्जिदों को क्यों ढकवा देते हो। ये सरकारी नियम है तो हमें मंजूर है। फिर हमारे त्योहारों पर क्या आप अपने मंदिरों को भी कनातों से ढकवा कर रखा करोगे। हमारी मस्जिदों को ही क्यों ढकवाते हो। हम सड़क पर नमाज पढ़ें तो तो परेशानी और जाम लगेगा और दूसरे लोग रोड पर चलें तो हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करवाओगे। ये कैसी दोहरी नीति है तुम लोगों की। ये बांटने वाली राजनीति बंद करो।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राणा सांगा और मुगल शासकों को लेकर हो रहे बवाल और विवाद पर ओवैसी ने कहा कि बाबर को कौन बुलाया था ये तो दुनिया जानती है। ये बात और है कि जीत के बाद बाबर की नीयत बदल गई और वह यहां से नहीं गया। इतिहास खोलोगे तो पूरी बात खुलेगी।