एयर इंडिया (सौजन्य: सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एयर इंडिया के फ्लाइट के पायलट की बेहद अजीबोगरीब स्थिति में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। खास बात ये है कि पायलट श्रीनगर की फ्लाइट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर आया और कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। फ्लाइट लैंड कराने के कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई थी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी। यात्री विमान श्रीनगर से दिल्ली एयरपोर्ट आ रहा था। फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर दिल्ली पहुंची। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि फ्लाइट लैंड करने के बाद पैसेंजर्स और पायलट भी उतर गए। इसके कुछ ही देर बाद एक पायलट की हालत अचानक बिगड़ गई।
अस्पताल में कुछ ही देर में थमी सांसें
श्रीनगर से फ्लाइट लेकर दिल्ली आए एयर इंडिया के पायलट की एयरपोर्ट पर ही हालत खराब हो गई। उस स्टाफ तुरंत पास के अस्पताल लेकर पहुंचा जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक स्वास्थ्य कारणों की वजह से उनकी मौत हुई है। पायलट की उम्र 35-40 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।
एयरपोर्ट पर उतरते ही बैचैनी फील की
फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने बताया कि पायलट फ्लाइट लैंड कराने के बाद बेचैनी महसूस कर रहे थे। उन्हें उलझन होने लगी और उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही। इस पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। क्रू मेंबर्स के मुताबिक फ्लाइट उड़ाने के दौरान पायलट ने एक बार भी ऐसी कोई दिक्कत का जिक्र नहीं किया था।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हार्ट अटैक हो सकता है कारण
पायलट की मौत का कारण हार्ट अटैक भी हो सकता है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह फ्लाइट में बिल्कुल स्वस्थ थे। ऐसे में अचानक तबीयत बिगड़ने से कुछ देर में मौत होना हार्ट फेल्योर का भी संकेत हो सकता है। हाल के दिनों ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें यूं ही चलते-फिरते व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत हुई हैं।