करूर भगदड़ पर एक्टर विजय का पहला बयान (फोटो- सोशल मीडिया)
Vijay Thalapathy Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में हुई भयानक भगदड़ के बाद चारों तरफ फैले मातम और सवालों के बीच, अभिनेता से नेता बने तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय का पहला बयान सामने आया है। उनकी रैली में हुई 38 लोगों की मौत से विजय पूरी तरह टूट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखकर अपना दर्द बयां किया है, यह हादसा शनिवार रात को विजय की एक रैली के दौरान हुआ था, जिसमें 39 लोगों की जान चली गई और 95 से अधिक लोग घायल भी हुए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय ने लिखा, “मेरा दिल टूट गया है। मैं असहनीय, अवर्णनीय दर्द और शोक में तड़प रहा हूं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।” अपने समर्थकों की मौत से आहत विजय ने आगे लिखा, “करूर में अपनी जान गंवाने वाले मेरे प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं।” उनका यह पोस्ट उनकी पार्टी और समर्थकों के लिए इस मुश्किल घड़ी में एक भावनात्मक संदेश है, जो उनके दुख को दर्शाता है।
अपने बयान में विजय ने केवल मृतकों को ही याद नहीं किया, बल्कि उन लोगों के लिए भी चिंता व्यक्त की जो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। विजय ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि इलाज करा रहे सभी लोग जल्द ही स्वस्थ होकर अपने परिवार के पास लौटेंगे। उनका यह संवेदनशील संदेश दिखाता है कि वह इस घटना के हर पीड़ित के साथ खड़े हैं और उनके दर्द को महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 39 जिंदगियां खामोश, CM स्टालिन बोले- ‘राज्य के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ’, 10 लाख मुआवजे का ऐलान
इस भीषण हादसे के बाद तमिलनाडु सरकार तुरंत हरकत में आई है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री लोक राहत कोष से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, अस्पतालों में भर्ती घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं। इस जांच के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है, जो इस भगदड़ के कारणों का पता लगाएगा।