(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
ऊना : हिमाचल प्रदेश के माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा दिया जायेगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी घोषणा की है। ऊना जिले में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज मेला ग्राउंड अम्ब में बीते गुरूवार 26 सितंबर की शाम से हो गया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या पर लोगों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
इस घोषणा को लेकर आज शुक्रवार को सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया। महोत्सव के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा माता श्री चिंतपूर्णी के मंदिर का खजाना धन से भरा पड़ा है, लेकिन प्रशासन ने महोत्सव पर मंदिर का एक भी पैसा खर्च नहीं किया। ऐसा करके प्रशासन ने एक अच्छी मिसाल कायम की है।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने हिमाचली कलाकारों के हित में प्रशासन को निर्देश भी दिया। इसमें उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि अगले साल से महोत्सव की एक रात पूरी तरह से स्थानीय कलाकारों के नाम की जाए, ताकि कलाकारों को मिलने वाले कुल भुगतान का 50 प्रतिशत हिमाचली कलाकारों को मिले। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही 250 करोड़ रुपये की लागत से माता श्री चिंतपूर्णी का भव्य मंदिर भी बनाया जाएगा। इसके लिए यह राशि तीन किस्तों में खर्च की जाएगी। पहली किस्त में 70 करोड़, दूसरी किस्त में 80 करोड़ तथा तीसरी किस्त में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने अंब में लोगों की सुविधा के लिए नया बस अड्डा तथा जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह बनाने की योजना की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए चार करोड़ रुपये भी किए जाएंगे। अग्निहोत्री ने कहा कि इस परियोजना के लिए दो करोड़ रुपये की पहली किस्त कल ही जारी कर दी जाएगी तथा दूसरी किस्त कुछ दिनों बाद जारी की जाएगी।
माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर उपमुख्यमंत्री ने अंब के स्टार पैरा एथलीट निषाद कुमार को भी सम्मानित किया। पैरा एथलीट निषाद कुमार ने लगातार दो पैरालंपिक में रजत पदक हासिल किया है। उपमुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ”निषाद ने न केवल देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है बल्कि उनकी उपलब्धि यह साबित करती है कि मजबूत हौसले के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)