फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए खाएं ये चीजें,(सौ.सोशल मीडिया)
Winter Lung Health Care Tips: सर्दियों का मौसम जहां पर जारी है, वहीं पर इस मौसम में सेहत को लेकर थोड़ा अधिक सतर्क रहने की जरूरत होती है। इस मौसम में सांस से जुड़ी परेशानियों का रिस्क भी बढ़ जाता है। इस मौसम में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन से मामले काफी बढ़ जाते हैं। साथ ही, ठंड में प्रदूषण भी बढ़ जाता है, जिसके कारण फेफड़ों को और भी नुकसान होता है। इसलिए हेल्दी रहने के लिए फेफड़ों को हेल्दी रखना काफी जरूरी है।
फेफड़े हमारे शरीर का अहम हिस्सा हैं, जो हमें सांस लेने और ऑक्सीजन को हमारे शरीर के सभी हिस्सों में पहुंचाने में मदद करते हैं। इसलिए इस मौसम में फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल के साथ-साथ डाइट का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में आइए जानते है फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए कौन सा फूड्स फायदेमंद हो सकता है।
क्या खाएं फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए रोज सुबह
ओट्स का सेवन करें
फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए आप रोज सुबह ओट्स का सेवन कर सकते हैं। ओट्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ओट्स में फाइबर समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर, आप नियमित रूप से ओट्स का सेवन करेंगे, तो इससे फेफड़ों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। आप ओट्स का सेवन दूध या दही के साथ कर सकते हैं।
विटामिन-C से भरपूर फल
फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए आप विटामिन-C से भरपूर फल का सेवन कर सकते हैं। आपको बता दें, संतरे, नींबू, स्ट्रॉबेरी, कीवी आदि विटामिन-C से भरपूर होते हैं। विटामिन-C एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो फेफड़ों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है और फेफड़ों के फंक्शन को बेहतर बनाता है। ऐसे में इसका सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।
हल्दी का पानी पीएं
एक्सपर्ट्स का मानना है कि, हल्दी का पानी भी फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हल्दी के पानी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो फेफड़ों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। हल्दी का पानी पीने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है। इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाव होता है। फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के लिए आप रोज हल्दी का पानी पी सकते हैं।
पत्तेदार हरी सब्जियां
फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां का भी सेवन कर सकते हैं। पालक, ब्रोकली आदि में विटामिन-A, C और K भरपूर मात्रा में होते हैं। ये पोषक तत्व फेफड़ों की सूजन को कम करने और फेफड़ों के फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। ऐसे में इसका सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
अखरोट और बादाम का सेवन करें
फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए आप अखरोट और बादाम का नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं। अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो फेफड़ों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं। आप रोज सुबह भीगे हुए अखरोट और बादाम को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।