शहद के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Honey Benefits: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो गई है इस मौसम में संक्रामक बीमारियां बढ़ने लगने लगती है। इस मौसम में आपको अपनी इम्यूनिटी का ख्याल रखना चाहिए इस मौसम में बीमारियों से बचने के लिए अगर आप शहद का सेवन करते हैं तो आपके बेहद फायदेमंद रहता है। शहद का सेवन आप चीनी की जगह पर कर सकते है यह एक बेहतर स्वीटनर होता है। इसमें कई सारे पोषक तत्व भी मौजूद होते है।
शहद की तासीर गर्म होती है तो इसमें कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, डायटरी फाइबर, पोटेशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते है। इस मौसम में आप शहद का सेवन किसी ना किसी तरीके से कर सकते है ये काफी फायदेमंद माना जाता है।
ये भी पढ़ें-दुनिया के इस देश में नहीं है कोई नदी, फिर कहां से आता है पानी
अगर आप सर्दियों के मौसम में शहद का इस्तेमाल करने वाले है तो इसके लिए कई तरीके अपना सकते है जो इस प्रकार है..
1- रोजाना सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद, थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पीना चाहिए इसे पीने से शरीर के सभी टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं जो वजन को कंट्रोल करने में मददगार होता है।
2- सर्दी के मौसम में आप एक से डेढ़ कप पानी में अदरक का एक टुकड़ा कूटकर डालें और इसे अच्छी तरह से उबालकर छान लें. इसमें शहद मिलाकर पीना चाहिए। इस उपयोग से सर्दी में सूजन, मांसपेशियों की अकड़न दूर होती है इसके लिए यह उपाय कारगर माना जाता है।
3- इसके अलावा आप एक से दो लहसुन की कलियों को छीलकर क्रश कर लें और फिर इसे एक चम्मच शहद में मिलाकर पीना चाहिए इससे सर्दी और खराश पर आराम मिलता है। शहद और लहसुन का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है।
4-आप एक और यह नुस्खा अपना सकते हैं इसमें आप रोज हल्दी वाला दूध पीते हैं फायदेमंद होता है इसके अलावा अगर आप इसमें थोड़ी सी काली मिर्च, शहद का इस्तेमाल करते हैं तो शरीर में कई बड़ी बीमारियों से लड़ने में आपको मदद मिलती है।