यामी गौतम और प्रतीक गांधी की जोड़ी, थ्रिल और सस्पेंस का नया धमाका (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: सोमवार को नेटफ्लिक्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘धूम धाम’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। जिसमें यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का टीज़र अपने आप में रोमांच, हंसी और अराजकता का परफेक्ट मिक्स है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके टीज़र को शेयर करते हुए फिल्म के अनोखे प्लॉट और इसके मजेदार किरदारों की झलक दिखाई।
‘धूम धाम’ एक नवविवाहित जोड़े की शादी की रात की घटनाओं पर आधारित है, जो एक साधारण रात से बदलकर अप्रत्याशित रोमांच में तब्दील हो जाती है। यामी गौतम फिल्म में कोयल का किरदार निभा रही हैं, जो बेपरवाह, स्वतंत्र और थोड़ी जंगली स्वभाव की लड़की है। वहीं प्रतीक गांधी वीर के किरदार में नजर आएंगे, जो एक सीधा-सादा, डरपोक और पशु-प्रेमी पशु चिकित्सक है। उनकी शादी की रात, जो “हमेशा खुश रहने” के सपने के साथ शुरू होती है, ट्विस्ट, अराजकता और विचित्र पात्रों से भरे एक मजेदार सफर में बदल जाती है। फिल्म का प्लॉट शादी और रिश्तों की पारंपरिक परिभाषाओं को चुनौती देते हुए हास्य और रोमांच का नया अनुभव पेश करता है।
यहां देखे टीजर-
फिल्म का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है और इसे बी62 स्टूडियोज के आदित्य और लोकेश धर तथा जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। ‘धूम धाम’ वेलेंटाइन डे के मौके पर, 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी, जो इसे रोमांस और कॉमेडी के दीवानों के लिए एक परफेक्ट ट्रीट बनाती है।
यामी गौतम इस फिल्म में अपने अनोखे किरदार के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। हाल ही में, वह गोवा में आयोजित 55वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जम्भेले ने किया है और यह 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाने की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है। इसमें यामी के साथ प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी नजर आएंगे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यामी गौतम ने हर बार अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है, और अब ‘धूम धाम’ में उनका कॉमिक अंदाज देखने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।